Rajasthan : राजस्थान में ये 10 लाख कैंडिडेट नहीं भर पायेंगें भर्ती परीक्षा का फॉर्म, KYC हुई अनिवार्य; 7 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की जांच में इसका खुलासा हुआ है। कई कैंडिडेट्स ने एक से ज्यादा प्रोफाइल बनाए हुए हैं। इन कैंडिडेट को KYC के लिए आधार या जन आधार नंबर अपडेट कराने होंगे।Rajasthan
Rajasthan : राजस्थान में युवाओं के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स के वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) में KYC (केवाईसी) को अभी तक अपडेट नहीं करवाया है। अब इनकों आने वाले दिनों में दिक्ततों को सामना करना पड़ सकता है ।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की जांच में इसका खुलासा हुआ है। कई कैंडिडेट्स ने एक से ज्यादा प्रोफाइल बनाए हुए हैं। इन कैंडिडेट को KYC के लिए आधार या जन आधार नंबर अपडेट कराने होंगे।Rajasthan
बिना KYC वैकेंसी में फॉर्म नहीं भर सकेगा
अधिक जानकारी के लियए बता दे की OTR के स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल पर 7 जुलाई से आवेदन करके इसे अपडेट कराया जा सकेगा। बिना अपग्रेडेशन के कोई भी कैंडिडेट अब किसी भी वैकेंसी में फॉर्म नहीं भर सकेगा।Rajasthan
बता दें कि वर्तमान में वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) में 69 लाख 58 हजार 433 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं। वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराकर कैंडिडेट्स सभी एग्जाम में बिना फीस चुकाए शामिल हो सकता है।
RPSC के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- 37 लाख 53 हजार 302 कैंडिडेट ने आधार से और 21 लाख 70 हजार 830 अभ्यर्थियों ने जन आधार से सत्यापन कराया है। शेष 10 लाख 34 हजार 301 अभ्यर्थियों ने एसएसओ आईडी के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (One time registration) करवाया है, लेकिन इनकी केवाईसी नहीं हुई है।Rajasthan
क्यों जरुरी है KYC
आयोग सचिव ने बताया कि कार्मिक विभाग की ओर से जारी 27 नवंबर 2024 के नोटिफिकेशन बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन (Biometric verification) को लेकर स्टेट रिक्रूटमेंट पोर्टल के माध्यम से किसी भी भर्ती में आवेदन करने के लिए केवाईसी प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है। इसलिए आयोग की ओर से 7 जुलाई से आधार/जन आधार के माध्यम से ओटीआर ई-केवाईसी (OTR- KYC) करने का अवसर अभ्यर्थियों को दिया जा रहा है।Rajasthan