{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बोहरा परिवार ने किया 12गुवाड़ चौक में नये प्रतिष्ठान का शुभारंभ

 

THE BIKANER NEWS:;-बीकानेर आज देवउठनी एकादसी के शुभ दिवश पर पुष्करणा मैदान के पास रहने वाले बोहरा परिवार ने 12गुवाड़ चौक में राधे राधे स्टोर नाम से नई दुकान का शुभारंभ किया है ,दुकान संचालक राजा बोहरा ने बताया कि कंवरलाल जी बोहरा हनुमान दास जी व्यास और उमेस जी बोहरा
ने फीता काटा और पंडित शुभम व्यास ने वेद मंत्रों का उच्चारण कर दुकान में गणेश पूजन किया,राधे जनलर स्टोर में चायपति थोक भाव मे मिलती है और सभी प्रकार के जनरल सामान उपलब्ध है,शुभ मुहर्त में परिवार के सभी सदस्य और मित्र रिस्तेदार उपस्तिथ रहे..