{"vars":{"id": "125777:4967"}}

इस दिन से मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति एवं मास्टर मंगल चंद खरखोदिया फाउंडेशन द्वारा फुटबॉल समर कैम्प का आयोजन

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर । मास्टर बच्ची क्लब फुटबॉल समिति द्वारा आयोजित पिछले 25 वर्षों से लगातार  फुटबॉल समर कैंप का आयोजन किया जाता रहा है । 

इस वर्ष भी यह  आयोजन मई में होगा  मास्टर मंगलचंद खरखोदिया फाउंडेशन द्वारा पिछले 5 वर्षों से लगातार समर कैंप में समिति के साथ जुड़कर अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई है ।  कैलाश चंद्र खरखोदिया ने बताया कि  कैंप 20 मई 2025 से शुरू होगा जो 5 जून  2025 तक चलेगा ।

मास्टर बच्ची क्लब समिति के भरत पुरोहित में बताया कि यह कैंप 15 दिन तक चलेगा जिसमें अपनी सेवाएं प्रशिक्षित कोच बुंदेला सिंह, केशव पुरोहित, महावीर शर्मा,  त्रिभुवन ओझा, विनोद जागा,  देवेंद्र पुरोहित, अभिषेक व्यास आदि अपनी सेवाएं देंगे ।  समिति अध्यक्ष सुनील बांठिया  ने बताया कि लगातार 25 वर्षों से इस कैंप में दूध- चना बच्चों को नियमित रूप से दिए जाते हैं  ।

क्लब से जुड़े शिव शक्ति साधना पीठ के पंडित प्रदीप किराडू  ने बताया कि यह कैंप नि: शुल्क है, इसमें बच्चों से किसी प्रकार का कोई  शुल्क नहीं लिया जाता है एवं सुबह 6:00 बजे से यह कैंप लगेगा । यह कैंप केवल् सुबह  में लगेगा ।