{"vars":{"id": "125777:4967"}}

IPL 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, मुंबई की बढ़ी मुश्किलें

 
THE BIKANER NEWS:-नयी दिल्ली : आईपीएल 2025 के शेड्यूल का क्रिकेट के दीवानों को बेसब्री से इंतजार था और जो अब खत्म हो चुका है। बीसीसीआई ने सभी मैच के वेन्यू, टीम और तारीखों का ऐलान कर दिया है। पहला मुकाबला गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के 18वें सत्र का आगाज 22 मार्च से होगा। वहीं, फाइनल मैच 25 मई को ईडन गार्डंस में ही खेला जाएगा। देखें पूरा शेड्यूल-👇👇 MI की बढ़ी मुश्किलें पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने रविवार को अफगानिस्तान के ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान को अनुबंधित करने की घोषणा की। मुजीब अपने ही देश के स्पिनर अल्लाह गजनफर की जगह लेंगे जो चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। अफगानिस्तान के 18 वर्षीय स्पिनर को एल 4 वर्टिब्रा में फ्रेक्चर हुआ है और वह चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खेल पाएंगे। अफगानिस्तान के हाल के जिंबाब्वे दौरे के दौरान गजनफर को चोट लगी थी।