खेल:-उदय क्लब ने स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइल में किया प्रवेश
Jan 17, 2025, 13:08 IST
THE BIKANER NEWS:- कोटा के विजय वीर स्टेडियम कुन्हाड़ी मे स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट आज क्वार्टर फाइनल मैच में उदय क्लब ने राजसमंद टीम को 2-1 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया शंकर बोहरा ने बताया कि क्लब के सुमित, रूद्र राज सिंह ने गोल डाल कर अपनी टीम को सेमिफ़ाइनल में प्रवेश करवाया, मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार रुद्र राज सिंह को दिया गया मैच मे शानदार खेल का प्रदर्शन देवांश पुरोहित, गौतम बिस्सा, भविष्य शर्मा, जागा, रामेश्वर व्यास का खेल शानदार रहा क्लब के सीनियर खिलाड़ियों ने बधाई और शुभकामनायें दी।