{"vars":{"id": "125777:4967"}}

स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में हो रहा है विशाल धार्मिक यात्रा का आयोजन,आज हावड़ा से दल होगा रवाना

 
कोलकाता खबर:-रिसड़ा:-रिसड़ा जागरण मंडल के स्वर्ण जयंती वर्ष में हो रहा है विशाल धार्मिक यात्रा का आयोजन,देश के कोने कोने से जुड़े बालाजी के भक्त पहुचेंगे धाम।

सम्वत 2082 एवं चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के पावन अवसर पर रिषड़ा जागरण मंडल, रिसड़ा कोलकाता के 50 वें वर्ष एवं श्री केशरीनन्दन हनुमान मंदिर के 33वें वर्ष के उपलक्ष्य में, लखोटिया परिवार एवं स्वर्गीय श्री रामेश्वरलाल जी एवं श्रीमती केसर देवी लखोटिया के वंशज, श्री अंजनी कुमार लखोटिया,श्री श्रीकुमार लाखोटिया , श्री मारुती माहेश्वरी , श्री राघव लखोटिया एवं श्री पीयूष लखोटिया के सप्रेम आमंत्रण को स्वीकार करते हुए रिसडा जागरण मंडल , लक्ष्मणगढ़ में श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मना रहा है।

आज होगा हावड़ा से सदस्यों का दल रवाना

यात्रा का शुभारंभ बुधवार 9 अप्रैल 25 को रात्रि 11.30 बजे हावड़ा से जोधपुर एक्सप्रेस से होगा जो जयपुर पहुँचेगी। धार्मिक यात्रा  श्री सालासर बालाजी धाम,दो जाटी बालाजी महाराज, झुंझुनू राणी सती दादीजी धाम,जीण माता धाम,लोहार्गल धाम,श्री श्याम बाबा खाटू धाम की होगी। यात्रा का समापन बुधवार 15 अप्रैल 2025 को प्रातः होगा।


सारी व्यवस्था आयोजनकर्ताओं की तरफ से रहेगी धार्मिक स्थलों में रहने की   खाना पीना, चाय,नाश्ता एवं रात्रि भोजन की आदि सम्पूर्ण  व्यवस्था रहेगी।

दर्शन के पश्चात सालासर  मंदिर प्रांगण में करीब 11.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सुंदरकांड पाठ एवं भजन का आयोजन होगा
और  महाप्रसाद सालासर धाम में या केसर वाटिका में होगा 

सांय 6.00 बजे से रात्रि 11.30 बजे तक केशर वाटिका में रिसड़ा जागरण मंडल के सदस्यों एवं लक्षमणगढ़ के विख्यात कलाकारों  द्वारा राजस्थानी लोक गीत एवं संगीतमय भजनों का कार्यक्रम का आयोजन होगा
रात्रि भोजन केशर वाटिका में करने के पश्चात हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर सालासर बालाजी की 201 ध्वजा लेकर नाचते गाते श्री हनुमान जन्मोत्सव  के दिन प्रातः 2.00 बजे से 3.00 बजे तक ब्रह्म मुहर्त में बालाजी दर्शन करने,स्वामणि करने,छतर चढ़ाने के पश्चात अंजनी माता का दर्शन करते हुए वापस माहेश्वरी भवन लक्ष्मणगढ़ आकर विश्राम करेंगे।

शनिवार 12 अप्रैल को  लक्ष्मणगढ़ के आस पास दर्शनीय स्थल का दर्शन करके उसके बाद श्री भागवत प्रसाद जी काबरा  परिवार द्वारा आतिथ्य के लिए जायेंगे उसके बाद श्री बाबूलाल जी काबरा के हवेली में उनके परिवार द्वारा आथित्य के लिए जायेंगे और बाद सांय रिसड़ा जागरण मंडल परिवार का लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद् द्वारा सम्मान एवं वहां पर एक घंटा कीर्तन करने के बाद  रात्रि 7.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक श्री हनुमान जन्मोत्सव का  कार्यक्रम श्री केशरी नंदन हनुमान मंदिर में होगा और रात्रि महाप्रसाद माहेश्वरी भवन में, या केसरी नंदन हनुमान मंदिर में और उसके बाद रात्रि विश्राम माहेश्वरी भवन लक्ष्मणगढ़ में  होगा।रविवार 13 अप्रैल 2025 - प्रातः 8.00 बजे लक्षमणगढ़ से झुंझुनू राणी सती दादीजी के दर्शन के लिए प्रस्थान वहां दादीजी को चुनडी चढ़ाने, सवामणी करने आरती करने होने के बाद वहां पर ही  दोपहर का भोजन करके  उसके बाद  जीणमाता मंदिर का दर्शन एवं माता रानी को चुनड़ी , प्रसाद चढाने के बाद श्री खाटू श्याम मंदिर में खाटू नरेश का दर्शन एवं सवामणी करके रिसोर्ट में राजस्थानी कलाकारों द्वारा राजस्थानी लोक गीत का आनंद एवं रात्रि भोजन के पश्चात और वहां से जयपुर स्टेशन के लिए प्रस्थान एवं सोमवार 14 अप्रैल 25 को भोर 4.55 बजे जयपुर स्टेशन से  हावड़ा के लिए ट्रैन में बैठे।

सालासर धाम , श्री राणी सती दादी झुंझुनू धाम में चुनड़ी , सवामणी , श्री खाटू श्याम जी में सवामणी , जीण माता रानी में चुनड़ी , सवामणी एवं दर्शन की व्यवस्था मंडल द्वारा रहेगी ।                          

इनके पास रहेगी यात्रा के आयोजन की ज़िमेदारी,श्री महाबीर पसारी 
श्री श्याम सुन्दर थिरानी,श्री योगेश  काबरा ,श्री अजय झुनझुनवाला -  
श्री सुनील राठी,श्री सुरेंद्र मोहता -
श्री विजय सोमानी,श्री कमल लढा 
श्री हरीश भाभड़ा 


सभी भक्तो के ये रहेगा ड्रेस कोड।
 सभी पुरुष लाल कुर्ता और सफेद पायजामा पहनेंगे, बच्चे  रंग बिरंगी पोषक और महिला संस्था की तरफ से बनवाई साड़ी पहनेगी।