{"vars":{"id": "125777:4967"}}

कोलकाता: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राम शरद कोठारी स्मृति संघ द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

 
KOLKATA NEWS:;​कोलकाता:
महान विचारक और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में, 'राम शरद कोठारी स्मृति संघ, कोलकाता' द्वारा एक भव्य 'स्वेच्छा रक्तदान महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन रविवार, 11 जनवरी 2026 को कोलकाता के शोभाराम बैसाक स्ट्रीट स्थित महेश्वरी भवन (सभागार 4) में प्रातः 10 बजे से शुरू होगा।
​दिग्गजों का होगा जमावड़ा
संस्था द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम की अध्यक्षता विशिष्ट समाजसेवी और एल.पी.जी डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में लायंस ब्लड बैंक के चेयरमैन श्री रमेश जालान उपस्थित रहेंगे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (पूर्व क्षेत्र) के संपर्क प्रमुख श्री विद्युत मुखर्जी अपने विचार रखेंगे।
​इसके अलावा, विशिष्ट अतिथियों में प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. भरत गुप्ता, वार्ड 22 की पार्षद श्रीमती मीनादेवी पुरोहित और वार्ड 23 के पार्षद श्री विजय ओझा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
​इनका रहेगा विशेष सहयोग
संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (लाला) और सचिव रजत चतुर्वेदी ने बताया कि यह आयोजन 'श्री श्याम सेवा भावना' और 'लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता कॉस्मोपॉलिटन' के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक संजय मंडल, संदीप जैन, पवन गुप्ता सहित सह-संयोजक राजीव खटेड़, रोहित शर्मा, तरुण जायसवाल और समर पाण्डे सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस नेक कार्य में 'ऑरो इम्पेक्स एंड केमिकल लिमिटेड' सौजन्य कर्ता के रूप में जुड़े हैं।
​रक्तदान की अपील
आयोजकों ने सभी शहरवासियों से सपरिवार पधारने और इस पुनीत कार्य में भाग लेकर मानवता की सेवा करने का अनुरोध किया है।​कोलकाता:
महान विचारक और युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में, 'राम शरद कोठारी स्मृति संघ, कोलकाता' द्वारा एक भव्य 'स्वेच्छा रक्तदान महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन रविवार, 11 जनवरी 2026 को कोलकाता के शोभाराम बैसाक स्ट्रीट स्थित महेश्वरी भवन (सभागार 4) में प्रातः 10 बजे से शुरू होगा।
​दिग्गजों का होगा जमावड़ा
संस्था द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम की अध्यक्षता विशिष्ट समाजसेवी और एल.पी.जी डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में लायंस ब्लड बैंक के चेयरमैन श्री रमेश जालान उपस्थित रहेंगे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (पूर्व क्षेत्र) के संपर्क प्रमुख श्री विद्युत मुखर्जी अपने विचार रखेंगे।
​इसके अलावा, विशिष्ट अतिथियों में प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. भरत गुप्ता, वार्ड 22 की पार्षद श्रीमती मीनादेवी पुरोहित और वार्ड 23 के पार्षद श्री विजय ओझा की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
​इनका रहेगा विशेष सहयोग
संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल (लाला) और सचिव रजत चतुर्वेदी ने बताया कि यह आयोजन 'श्री श्याम सेवा भावना' और 'लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता कॉस्मोपॉलिटन' के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक संजय मंडल, संदीप जैन, पवन गुप्ता सहित सह-संयोजक राजीव खटेड़, रोहित शर्मा, तरुण जायसवाल और समर पाण्डे सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस नेक कार्य में 'ऑरो इम्पेक्स एंड केमिकल लिमिटेड' सौजन्य कर्ता के रूप में जुड़े हैं।
​रक्तदान की अपील
आयोजकों ने सभी शहरवासियों से सपरिवार पधारने और इस पुनीत कार्य में भाग लेकर मानवता की सेवा करने का अनुरोध किया है।