{"vars":{"id": "125777:4967"}}

कोलकाता : श्रद्धांजलि सभा में उमड़ा स्नेह और भावुकता, सरस्वती देवी पारीक को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 
Kolkata news:-कोलकाता में स्वर्गीय श्रीमती सरस्वती देवी (व्यास) पारीक की स्मृति में आयोजित भजनांजलि व श्रद्धांजलि सभा भावनाओं से सराबोर रही। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षिका दुर्गा व्यास ने डॉ. शिव ओम अम्बर की संवेदनशील पंक्तियों—

“मानस का स्वाध्याय रही माँ, श्रद्धा का पर्याय रही माँ, संध्या तुलसी पे सँझवाती, प्रातः ‘नमः शिवाय’ रही माँ…”
—के साथ की। इन पंक्तियों ने उपस्थित सभी लोगों को भावुक कर दिया।

श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा भवन, स्ट्रीट ढ़ाका पट्टी में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में गायक सत्यनारायण तिवाड़ी ने निर्गुण भजनों की मार्मिक प्रस्तुति दी। उन्होंने प्रभु-नाम को जीवन का मूल आधार बताते हुए भक्ति, समर्पण और जीवन के सच्चे अर्थ की अनुभूति कराई।

कार्यक्रम में पार्षद विजय उपाध्याय, उद्यमी पुरुषोत्तम मीमानी, समाजसेवी संजय उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश चंडालिया, संजय हरलालका, मोहनलाल पारीक, जगमोहन जोशी, सुशील सिंह, आलोक खटेड़, नगेंद्र सिंह, पवन नागौरी, सचिन शर्मा, शीतल हर्ष, मधु शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

इसके साथ ही गोवर्द्धन मूंधड़ा, ललित खेमका, गोविंद दास कोठारी, अमर तिवारी, श्याम सुंदर ब्यास, गौतम गुप्ता, पवन शर्मा, रघु शर्मा, बाबूलाल पारीक, चम्पालाल पारीक, पवनकुमार पारीक, प्रभुदयाल पारीक सहित समाज के अनेक प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

परिवार की ओर से बड़े पुत्र, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नित्यानंद पारीक तथा विवेकानंद पारीक (कोलकाता) ने सभी आगंतुकों और समाजबंधुओं का heartfelt धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर रामरतन पांड़िया, भंवरलाल व्यास, बिट्टू जोशी, सुनील पारीक, रामाकांत व्यास, ऋषिकेश तिवाड़ी सहित परिजन भी मौजूद रहे।

नागरिक स्वास्थ्य संघ, श्री बड़ाबाजार लोहापट्टी सेवा समिति, विश्व ज्योति संघ और बाहेती भाईपा सहित कई सामाजिक संगठनों ने भी परिवार को अपनी संवेदनाएँ प्रेषित कीं।