{"vars":{"id": "125777:4967"}}

वैष्णो देवी भूस्खलन में फसें राजस्थान के 7 युवक, दो सगे भाइयों समेत 4 की मौत; धौलपुर के 3 अब भी लापता

वैष्णो देवी दर्शनों के लिए गए 4 युवकों की मौत से पुरे इलाके में शोक की लहर दौड गई. मृतकों की पहचान सुजानगढ़ निवासी अनिल सोनी और अरविंद सोनी के रूप में हुई है. बता दे की ये दोनों सगे भाई थे
 

Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी मार्ग पर 26 अगस्त की दोपहर हुए भीषण भूस्खलन ने पुरे देश को हिला कर रख दिया. मिली जानकारी के अनुसार बता दे की इस हादसे में अब तक 34 लोगों की जान जा चुकी है. मृतकों में राजस्थान के 4 युवक शामिल हैं, जो चूरू जिले के सुजानगढ़ और नागौर के रहने वाले हैं. इनके अलावा धौलपुर से गए तीन युवक अभी भी लापता हैं, और उनके परिजन अपनों के जिंदा होने की अब भी आस लगाए बैठे है। 

दो सगे भाइयों समेत 4 युवकों की मौत

मिली जनकारी के अनुसार बता दे की चूरू के सुजानगढ़ में उस वक्त मातम पसर गया जब उन्हें पता लगा इस हादसे के बारे में. वैष्णो देवी दर्शनों के लिए गए 4 युवकों की मौत से पुरे इलाके में शोक की लहर दौड गई. मृतकों की पहचान सुजानगढ़ निवासी अनिल सोनी और अरविंद सोनी के रूप में हुई है. बता दे की ये दोनों सगे भाई थे. उनके साथ ही सारोठिया निवासी गजानंद सोनी और नागौर निवासी संदीप सोनी की भी इस हादसे में जान चली गई 

3 लापता, 2 ने तैरकर बचाई अपनी जान
 

धौलपुर जिले के सैंपऊ कस्बे से भी ऐसी 23 अगस्त को 5 युवक माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए गए थे, 'ये सभी ट्रेन पकड़ने के लिए लौट रहे थे, तभी लैंडस्लाइड हुआ और पहाड़ों से मलबा और पानी का तेज बहाव आया. धौलपुर में परिजनों को खबर मिलते ही कोहराम मच गया. रो-रोकर उनका बुरा हाल है और वे तुरंत जम्मू के लिए रवाना हो गए हैं. आदित्य और दीपक जैसे-तैसे तैरकर एक पेड़ और पत्थर के टापू पर चढ़कर बच गए.' लेकिन तीन युवक- यश गर्ग, प्रांशु मित्तल और शिव बंसल पानी की तेज धार में बह गए.


 

हादसे के बाद दोनों जीवित बचे युवकों की जानकारी पर एनडीआरएफ ( NDRF ) और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन ( Rescue operation) शुरू किया है. सबसे दर्दनाक बात यह है कि तीन दिन बीत जाने के बाद भी लापता युवकों का कोई सुराग नहीं मिल सका है.Rajasthan News