{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan : राजस्थान में यहाँ से जयपुर तक बिछेगी नई पेयजल पाइप लाइन, 1886 करोड़ रुपये होंगे खर्च
 

विभाग के सूत्रों का कहना है कि परियोजना के लिए लंबे समय से विभाग विदेशी वित्तीय संस्था से लोन लेने की कोशिश कर रहा है, लेकिन लोन नहीं मिला। इससे परियोजना की लागत भी बढ़ती चली गई।

 

Rajasthan New Water Pipe line: राजस्थान सरकार जयपुर शहर की पेयजल की बढ़ती जरूरतों के हिसाब से व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जल्द बड़ा कदम उठा सकती है।

जलदाय विभाग के सूत्रों का कहना है कि सरकार बीसलपुर से जयपुर तक 1886 करोड़ की लागत से पाइप लाइन बिछाना चाहती है। इसके लिए किसी वित्तीय संस्था से लोन लेने की बजाय अपने स्तर पर बजट स्वीकृ़त कर सकती है। जलदाय विभाग के आला अधिकारियों से बातचीत में इसके संकेत मिले हैं।

विभाग के सूत्रों का कहना है कि परियोजना के लिए लंबे समय से विभाग विदेशी वित्तीय संस्था से लोन लेने की कोशिश कर रहा है, लेकिन लोन नहीं मिला। इससे परियोजना की लागत भी बढ़ती चली गई।

उधर, यह भी कहा जा रहा है वित्तीय संस्थाओं का लोन महंगा होने की वजह से सरकार खुद बजट स्वीकृत कर सकती है। वहीं बीसलपुर बांध में भी वर्ष 2029 के बाद जयपुर शहर के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा।


वित्त विभाग कर रहा कवायद

वित्त विभाग ने जलदाय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि लाइन बिछाने की टेंडर प्रक्रिया पूरी कर अवगत कराएं, जिससे विभाग तय कर सके कि इस परियोजना के लिए किस बजट शीर्ष से राशि दी जा सकती है। वित्त विभाग की इस कवायद का जलदाय अधिकारी फिलहाल यही अर्थ लगा रहे हैं कि सरकार आने वाले समय में लाइन बिछाने का खर्च अपने स्तर पर उठा सकती है।