{"vars":{"id": "125777:4967"}}

राजस्थान के इस जिले की चमक उठी किस्मत, 75 करोड़ की लागत दे बनेगा नया फ्लाईओवर, कई जिलों को मिलेगा लाभ 

राजस्थान के इस नए फ्लाईओवर से आमजन के साथ साथ लाखों वाहन चालकों को भी लाभ मिलने वाला है।
 

Rajasthan New Flyover : राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की ग्रामीण क्षेत्रों से कोटा शहर को जोड़ने वाले रायपुरा चौराहे पर 75 करोड़ रुपए की लागत से फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की है।

जिसके बाद कोटा के साथ साथ आस पास के कई जिलों को इसका लाभ मिलने वाला है। बता दे की राजस्थान के इस नए फ्लाईओवर से आमजन के साथ साथ लाखों वाहन चालकों को भी लाभ मिलने वाला है।

रायपुरा चौराहे जाम की काफी दिक्क्तें

रायपुर रोड पर भारी जाम की समस्याओं से लोगों को गुजरना पड़ता है। इस मार्ग पर वाहनों की भारी आवाजाही भी रहती है। भामाशाहमंडी जाने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ भी इस मार्ग से गुजरती हैं। साथ ही, कैथून, सांगोद समेत सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए एक मात्र आसान विकल्प है।

इसके चलते लंबे समय से फ्लाईओवर की मांग उठ रही थी। मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में लाडपुरा की विधायक कल्पना देवी ने भी यह मांग उठाई थी। इस फ्लाईओवर का निर्माण केडीए द्वारा किया जाएगा। सर्वे पहले ही किया जा चुका है। फ्लाईओवर का निर्माण डीसीएम से देवली अरब रोड की ओर करने का प्रस्ताव है।

75 करोड़ की लागत से होगा तैयार


अधिक जानकारी के लिए बता दे की भीड़भाड़ से राहत लाडपुरा की विधायक कल्पना देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने रायपुर चौराहे पर 75 करोड़ रुपये की लागत से फ्लाईओवर बनाने की घोषणा करके एक बड़ा उपहार दिया है।

इससे कोटा से कैथून और आसपास के इलाकों के लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। इससे बोरखेड़ा, कैथून, डीसीएम, उद्योग नगर, गायत्री विहार, मानसरोवर कॉलोनी, कांसुआ, छावनी में रहने वाले लाखों लोगों को लाभ होगा।