ACB Action: राजस्थान में ACB की बड़ी कार्रवाई, 5000 रुपये की रिश्वत लेते पटवारी को रंगें हाथों किया ट्रैप
Rajasthan ACB action : राजस्थान सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार एक्शन देखने को मिल रहा है। बार बार राज्य में कई शहरों में ACB द्वारा करवाई की जा रही है , भजनलाल सरकार ने स्पष्ट कर दिया की वह भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश को बनाने की कोशिश कर रही है। इस के चलते प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ ACB द्वारा 16 सितंबर को कार्रवाई करते हुए हेमन्त बुनकर पटवारी पटवार मण्डल गामडा ब्राह्मणिया जिला डूंगरपुर को 5000 रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
10000 रुपये रिश्वत की मांग
जानकारी के अनुसार बता दे की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ( ACB )के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ACB डूंगरपुर को एक शिकायत मिली कि परिवादी की गांव गामडा ब्रामणिया मे पैतृक जमीन, पटवार हल्का गामडा ब्रामणिया में स्थित है उक्त जमीन में उसकी बहन का राजस्व रिकोर्ड मे संयुक्त नाम है.
परिवादी की बहन का संयुक्त रिकोर्ड से नाम निकाल कर परिवादी व उसकी माँ के नाम नामान्तरण खोलने की एवज मे आरोपी द्वारा रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी. जिस पर दिनांक 27 अगस्त 2025 को रिश्वत राशि मांग का सत्यापन कराया गया जिसमें आरोपी हेमन्त बुनकर पटवारी द्वारा परिवादी को रिश्वत राशि 10,000 रुपये की मांग कर परेशान किया जा रहा हैं.Rajasthan ACB action
5000 रुपये लेते हुए ट्रैप हुआ पटवारी
अधिक जानकारी के लिए तबै दे कि जिस पर एसीबी उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक प्रहलाद सिंह कृष्णिया के सुपरविजन में ए.सी.बी. डूंगरपुर श्री रतनसिंह राजपुरोहित, पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में आज मय टीम के ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी हेमन्त बुनकर पटवारी को रिश्वत राशि 5,000 रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.Rajasthan ACB action