{"vars":{"id": "125777:4967"}}

रक्षाबंधन से पहले राजस्थान की महिलाओं को मिला डबल तोहफा, बसों में फ्री सफर के साथ खाते में मिलेंगें पैसे 

सरकार की तरफ से इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बैंक खाते में 501 रुपये की खाते में डाली जाएगी। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार की तरफ से दो दिन तक रोडवेज की बसों में सफर की सुविधा रहेगी।

 

Rajasthan goverment Gift for Women : रक्षाबंधन पर राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार महिलाओं को बड़ी सौगात देने वाली है। राजस्थान सरकार ने यह सौगाता आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को दी है।

सरकार की तरफ से इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बैंक खाते में 501 रुपये की खाते में डाली जाएगी। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार की तरफ से दो दिन तक रोडवेज की बसों में सफर की सुविधा रहेगी।

इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका बसों में कितनी ही दूरी तक फ्री में सफर कर सकें। सरकार की इस योजना का प्रदेश की एक लाख 25 हजार आंनगबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को मिलने वाला है।Rajasthan goverment Gift for Women

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के बैंक खाते में राशि रक्षाबंधन से पहले आ जाएगी। इसके लिए सरकार की तरफ से तैयारी कर ली है। 

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान समारोह 


राजस्थान सरकार की तरफ से आंगनबाडी कार्यकर्ता के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम पांच अगस्त को बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित किया जाएगा।

'सुरक्षा-सम्मान पर्व' का राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को एक-एक छाता दिया जाएगा।

इसके साथ ही जिला स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विभाग ने इसके लिए सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए हैं।Rajasthan goverment Gift for Women

जिला स्तरीय कार्यक्रमों में लगभग 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं भाग लेंगी और वहां राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।