अजमेर-बीकानेर National highway-89 पर दर्दनाक हादसा, ईको कार के परखच्चे उड़े, दो की मौत
Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है बता दे कि पालक झपकते ही खुशियां मातम में बदल गई। जानकारी के लिए बता दे कि नागौर में ड्राइवर को झपकी आने से बेकाबू ईको कार हाईवे पर पलट गई। हादसा इतना जोरदार था कि कार के चकनाचूर हो गई। इस हादसे में दो लोगों कि मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गाड़ी में फंसे घायलों को बाहर निकाला।
आज सुबह 4 बजे कि घटना
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि हादसा थांवला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-89 पर (अजमेर-बीकानेर) गुड्डा और टेहला गांव बुधवार सुबह 4 बजे हुआ। हादसे में डांस इवेंट कंपनी के 10 लोगों में से दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने कबाड़ हुई कार में फंसे सभी लोगों को हॉस्पिटल पहुंचाया।
जयपुर से बालोतरा जा रही थे
जानकारी के अनुसार, ईको कार जयपुर से बालोतरा की ओर जा रही थी। कार में सवार सभी लोग एक डांस इवेंट कंपनी से बताए जा रहे हैं। बालोतरा में आयोजित एक शादी समारोह में कार्यक्रम प्रस्तुत करने जा रहे थे। इस दौरान ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी आने से हादसा हो गया।
घायलों को कराया भर्ती
जानकारी के अनुसार बता दे कि हादसा इतना भीषण था कि कार बेकाबू होकर सड़क पर पलटने कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में दो युवकों कि मौत हो गई। इसमें देव जलंदर और अमर झांसी का रहने वाला था।
सभी घायलों को तत्काल नागौर के टेहला के हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी 8 घायलों अजमेर JLN हॉस्पिटल रेफर किया गया।