{"vars":{"id": "125777:4967"}}

राजस्थान के इस जिले में फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, 6 अगस्त तक बंद रहेंगें सभी स्कुल -rajsthan School holidays Extend

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून तक की स्थिति पूर्व की और खिसक गई है। जिससे अगले कुछ दिनों तक राजस्थान के लगभग क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान नहीं जताया जा रहा है। 

 

Rajasthan School Holiday Extend : राजस्थान में बारिश का मिजाज अब पूरी तरह बदल गया है। मौसम खुलने से गर्मी के साथ साथ अब प्रदेश में मौसम चिपचिपा और हुमस भरा हो गया है । वहीँ प्रदेश में अब लगभग जिलों में स्कुल खुल गए है। लेकिन अभी एक जिले में जिला कलेकटर ने फिर छुट्टी का आदेश जारी किया है।  जिसके चलते है 6 अगस्त तक सभी स्कुल बंद रहेंगें। 


झालावाड़ में 6 अगस्त तक बंद रहेंगें सभी स्कुल 

रविवार को पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, अलवर, करौली के कई इलाकों में बारिश हुई। झालावाड़ में जिला कलेक्टर ने स्कूली की छुटि्टयां 6 अगस्त तक बढ़ा दी है। बता दे की पिछले काफी दिनों से लगातार स्कूलों में छुट्टियां जारी।  मौसम साफ़ होने के बाद भी बार बार स्कूलों में छुट्टियां बढ़ने का सिलसिला जारी है। वहीँ बच्चों की पढाई की पढाई को लेकर सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे है। 

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून तक की स्थिति पूर्व की और खिसक गई है। जिससे अगले कुछ दिनों तक राजस्थान के लगभग क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान नहीं जताया जा रहा है। 

क्योंकि यह ट्रफ लाइन  फिलहाल जालंधर चंडीगढ़ लखनऊ होते हुए पूर्व की ओर जा रही है इसी वजह से राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में बारिश कम देखने को मिल सकती है। 

वहीँ पश्चिमी राजस्थान में अगले 5 से 6 दिनों तक हर किसी माध्यम बारिश का अनुमान जताया जा रहा है वहीं पूर्वी राजस्थान में भी कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी के आसार जताए जा रहे हैं

राजस्थान में तापमान 

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अजमेर में 24.3 डिग्री, चूरू में 26.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.7 डिग्री, नागौर में 25.5 डिग्री, डूंगरपुर में 24.7 में डिग्री, अलवर में 27.2 डिग्री, जयपुर में 26.6 डिग्री, पिलानी में 27.7 डिग्री, सीकर में 25.5 डिग्री, कोटा में 25.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.0 डिग्री, बाड़मेर में 26.7 डिग्री, जैसलमेर में 26.2 डिग्री, जोधपुर में 25.7 डिग्री, बीकानेर में 28.0 डिग्री,, जालौर में 26.4 डिग्री, सिरोही में 19.9 डिग्री, करौली में 25.4 डिग्री और दौसा में 27.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.