{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बेंगलुरु अग्निकांड :  सिलेंडर फटने से राजस्थान का एक परिवार जलकर राख, हुई 6 लोगों की दर्दनाक मौत

राजस्थान के रेगिस्तान की माटी से दूर व्यापर कि तलाश में गया एक पूरा परिवार देखते एक पूरा परिवार आग की भेंट चढ़ गया. यह खबर जैसे ही मोदरा गांव पहुंची, पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और शोक की लहर दौड़ गई.
 

Rajasthan News: राजस्थान के लिए दिल दहला देने वाला एक अमामला सामने आया है बता दे कि बेंगलुरु में बीती रात हुए एक भयावह अग्निकांड ने जालौर जिले को गहरे सदमे में डाल दिया. इस दर्दनाक हादसे में जालौर के मोदरा गांव के एक ही परिवार के 4 लोगों सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई. वहीँ हादसा इतना भयंकर था पुरे इलाके में चीख पुकार मच गई। 

पुरे गांव में दौडी शोक की लहर 

जानकारी के अनुसार बता दे कि राजस्थान के रेगिस्तान की माटी से दूर व्यापर कि तलाश में गया एक पूरा परिवार देखते एक पूरा परिवार आग की भेंट चढ़ गया. यह खबर जैसे ही मोदरा गांव पहुंची, पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया और शोक की लहर दौड़ गई. हर किसी की जुबान पर बस यही सवाल था, "क्या कसूर था इन बेगुनाहों का?"

शॉर्ट सर्किट से आग लग गई 
हादसे का शिकार हुए परिवार के मुखिया मदन सिंह सालों पहले बेहतर जिंदगी और व्यापार की तलाश में बेंगलुरु चले गए थे. उन्होंने वहां नगरपेट इलाके में एक गोदाम और दुकान खोली थी, जिसके ऊपर वे अपने परिवार के साथ रहते थे. Rajasthan News


रात के करीब 3 बजे का समय था, जब सभी गहरी नींद में थे. तभी उनके गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. शुरू में आग मामूली थी, लेकिन वहां रखे ज्वलनशील पदार्थों और अन्य सामानों के कारण आग तेजी से फैलने लगी. जब तक परिवार को कुछ समझ आता, तब तक आग की लपटें बेकाबू हो चुकी थीं.

आग की चपेट में आया गैस सिलेंडर


आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि गोदाम में रखा एक गैस सिलेंडर फट गया. धमाका इतना जोरदार था कि आसपास का पूरा इलाका दहल उठा. धमाके की आवाज सुनते ही लोग घरों से बाहर निकल आए और घटनास्थल की तरफ भागे.

 हर तरफ धुएं का गुबार और आग की लपटें थीं. स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.Rajasthan News