{"vars":{"id": "125777:4967"}}

राजस्थान हेड कॉन्स्टेबल को थप्पड़कांड पर बड़ा एक्शन! DG के दौरे से पहले वृत्ताधिकारी को किया APO

चौहटन वृताधिकारी (CO) जीवनलाल खत्री को हेड कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारने पर APO कर दिया गया है. APO के आदेश जारी कर DSP जीवनलाल खत्री का मुख्यालय जयपुर किया गया है.
 

Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि राजस्थान के बाड़मेर में हेड कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारने का मामला दिनों दिन तूल पकड़ता जा रहा था।  बता दे कि जिसके बाद चौहटन वृत्ताधिकारी पर गाज की गिर गई है . 


मामले कि पूरी जानकारी दे तो 16 सितंबर को डीजी राजीव शर्मा का बाड़मेर दौरा है. इससे पहले हेड कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारने से जुड़े मामले में पुलिस विभाग ने एक्शन लिया है. 

CO को एपीओ करने के आदेश

जानकारी के अनुसार, चौहटन वृताधिकारी (CO) जीवनलाल खत्री को हेड कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मारने पर APO कर दिया गया है. APO के आदेश जारी कर DSP जीवनलाल खत्री का मुख्यालय जयपुर किया गया है. बता दें कि इससे पहले नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल और बाड़मेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने हेड कॉन्स्टेबल के साथ थप्पड़कांड की निष्पक्ष जांच की मांग की थी. Rajasthan News

यहाँ समझिये पूरा मामला 

जानकारी के लिए बता दे कि जिस हेड कॉन्स्टेबल  रामूराम मेघवाल को चौहटन सीओ ने थप्पड़ मारा था. वह दलित समुदाय से हैं. पुलिस अधिकारी के चालक के रूप में कार्यरत मेघवाल ने दावा किया कि वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने के बावजूद मामले को दबा दिया गया. मेघवाल ने आरोप लगाया कि गुरुवार रात धनाऊ इलाके में एक मामले की जांच करने के बाद लौटते समय चोहटन के डीएसपी जीवनलाल खत्री से उनका विवाद हुआ.Rajasthan News

गालीगलौज का विरोध करने पर डीएसपी ने गाड़ी रोककर थप्पड़ मार दिया. बाद में वरिष्ठ अधिकारियों ने मुझे समझौते के लिए राजी किया. मुझे विभाग में अलग-थलग किया जा रहा है और मैं ऐसे माहौल में काम नहीं कर सकता.'' वहीं डीएसपी खत्री ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि कांस्टेबल लापरवाही से गाड़ी चला रहा था.Rajasthan News