{"vars":{"id": "125777:4967"}}

ख़ुशख़बरी: जयपुर में मेट्रो को लेकर आया बड़ा अपडेट, इन 5 जगहों तक होगा विस्तार, लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

 

Jaipur Metro Update : जयपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की प्रदेश की राजधानी में मेट्रो का विस्तार होने वाला है। इसको लेकर अब कवायत तेज हो गई है। बता दे की इस बाबत में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर शहर में मेट्रो ट्रेन के विस्तार में तेजी लाने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की।

सीएम भजन लाल ने कहा कि फेज-2 कॉरिडोर की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट 31 मार्च तक पूरी कर ली जानी चाहिए। ताकि काम समय पर पूरा हो सके। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को 15 अगस्त से पहले गलियारे के सिविल कार्यों के लिए निविदा देने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर मेट्रो चरण-2 के तहत सीतापुरा से अंबाबाड़ी तक मेट्रो परिचालन जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।

यह परियोजना प्रतापनगर, टोंक रोड, सीकर रोड, विद्याधर नगर और सीतापुरा को जोड़ेगी। ऐसे में मेट्रो की आसान और तेज परिवहन सुविधा से आम जनता को काफी फायदा होगा।

पार्किंग की उचित व्यवस्था के निर्देश

मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा पर ध्यान दें मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सीतापुरा-अंबाबाड़ी मेट्रो कॉरिडोर के प्रस्तावित स्टेशन पर पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए स्टेशन को पैड टैक्सी प्रणाली से जोड़ने के निर्देश भी दिए।

बैठक में मौजूद थे आला दर्जे के अधिकारी

बैठक में एसीएम (सीएमओ) शिखर अग्रवाल व प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता, जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के सीएमडी वैभव गालरिया, जेडीए आयुक्त आनंदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।