Bijli Mitra App : राजस्थान में अब बिजली उपभोक्ताओं को नहीं लगाने होंगे ऑफिस के चक्कर, एक क्लिक में हर सुविधा मिलेगी मोबाइल पर
Rajasthan Bijli Mitra App : राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है बता दे कि पहले आमजन को किसी भी कार्य के लिए बिजली ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब प्रदेश में नई युग की शुरुआत हो चुकी है।
जिससे उन्हें घर बैठे अपने फोन पर एक क्लिक से सभी जानकारियां मिल जाएगी और बिजली से जुड़े किसी भी कार्य को वह अब घर से ही भुगतान कर सकेंगे अधिक जानकारी के लिए बता राजस्थान में बिजली विभाग ने एक ऐप ( Bijli Mitra App ) विकसित की है ।
जिसका नाम बिजली मित्र एप ( Bijli Mitra App ) है जो अनेक तरह की सुविधा बिजली उपभोक्ताओं को घर बैठे देगी अब उन्हें किसी भी काम के लिए ऑफिस के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
डिस्कॉम प्रबंधन ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस ऐप को डाउनलोड कर डिजिटल सेवाओं का लाभ उठाएं और बिना कार्यालय गए, हर सेवा को घर बैठे पाएं।
मिलेगी ये सब सुविधाएँ
जोधपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक डॉ. भंवरलाल ने जानकारी दी कि बिजली मित्र ऐप ( Bijli Mitra App ) के माध्यम से उपभोक्ता अब खाता विवरण, मासिक खपत, बिल की प्रतिलिपि, रीडिंग रिपोर्ट जैसी आवश्यक जानकारियां एक ही स्थान पर प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही उपभोक्ता नाम, लोड व टैरिफ परिवर्तन, पीडीसी कनेक्शन, सेल्फ रीडिंग ( Self Reading) भरने और सेल्फ-बिल जनरेट करने जैसी सेवाओं के लिए भी सीधे ऐप ( Bijli Mitra App ) से आवेदन कर सकते हैं।
शिकायत भी होगी दर्ज
ऐप के जरिए बिजली से जुड़ी शिकायतें दर्ज करना भी पहले से कहीं आसान हो गया है। बिजली आपूर्ति में बाधा, मीटर की खराबी, बिल विसंगति, ट्रांजैक्शन की समस्या, ढीले तार, पोल की स्थिति या कर्मचारी व्यवहार अब किसी भी समस्या को उपभोक्ता ऐप पर तुरंत दर्ज कर सकते हैं।
उपभोक्ता चाहें तो शिकायत के साथ फोटो और वीडियो भी अपलोड कर सकते हैं। शिकायत पंजीकरण के बाद SMS व ऐप नोटिफिकेशन से स्थिति की जानकारी दी जाती है।
आप के माध्यम से सीधा जुड़ेगा विभाग और आमजन
डॉ. भंवरलाल ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम उपभोक्ताओं को पारदर्शी, तकनीकी और त्वरित सेवाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। बिजली मित्र ऐप उपभोक्ता और विभाग के बीच सीधे संवाद का प्रभावशाली माध्यम बन चुका है।
उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे गूगल प्ले स्टोर से बिजली मित्र ऐप डाउनलोड करें और बिजली सेवाओं को स्मार्ट, आसान और पारदर्शी बनाने में भागीदार बनें।