{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Rajasthan : सीएम कार्यालय और जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप 

मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर जयपुर के प्रशासनिक दफ्तरों में भी हलचल तेज हो गई है. सचिवालय में पुलिस की टीम पहुंच गई है और यहां की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय में BDS, SDRF की टीम तैनात है.
 

Rajasthan Bomb Threat: राजस्थान कि राजधानी से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. ईमेल में एक से दो घंटे के भीतर ब्लास्ट की धमकी दी गई थी. जिसके बाद पुरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।  

पिछले कई दिनों से राजस्थान में बार बार थ्रेट 

जानकारी के अनुसार बता दे कि करीब 5 दिन पहले महेश्वरी गर्ल्स स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद 3500 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था.

वहीँ आज कि बात करें तो इसके बाद एयरपोर्ट और CM ऑफिस दोनों स्थानों पर बम स्क्वॉड, फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस की टीमें तैनात की गईं. राजस्थान में धमकी भरे मेल की वारदात पिछले कुछ महीनों से जारी हैं. करीब 5 दिन पहले महेश्वरी गर्ल्स स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इसके बाद 3500 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था.

इससे पहले 30 मई को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन, 2 कोर्ट परिसरों मेट्रो कोर्ट और फैमिली कोर्ट में बम की झूठी धमकी दी गई. वहीं, 8, 12 और 13 मई को सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकी दी गई थी. इस ई-मेल में रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग भी की गई थी. हालांकि यह सभी मेल झूठे निकले.

सचिवालय में बढ़ाई गई सुरक्षा


एक बार फिर धमकी भरे मेल मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर जयपुर के प्रशासनिक दफ्तरों में भी हलचल तेज हो गई है. सचिवालय में पुलिस की टीम पहुंच गई है और यहां की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय में BDS, SDRF की टीम तैनात है.