{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर में 14 अगस्त को जनसभा करेंगे मुख्यमंत्री भजनलाल: पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यक्रम, जिले को मिल सकती है कई बड़ी सौगातें 

जनसभा पॉलिटेक्निक कॉलेज में 14 अगस्त की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। मुख्यमंत्री बारह बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंच जाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री खाजूवाला पहुंचेंगे। जहां भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित कोड़ेवाला पोस्ट पर बीएसएफ जवानों से संवाद करेंगे।

 

Rajsthan Bikaner News: बीकानेर में एक बार फिर प्रदेश के सीएम का दौरा रहने वाला है।  बता दे कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 14 अगस्त को भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के साथ ही अब बीकानेर शहर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीँ उम्मीद कि जा रही है कि जिले के लिए कोई बड़ी सौगात कि भी घोषणा हो सकती है। 


बॉर्डर पर वे बीएसएफ के जवानों से संवाद करेंगे। बीकानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में आजादी के समय हुए विभाजन के मुद्दे पर सभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए भारतीय जनता पार्टी तैयारी में जुट गई है।

भाजपा के प्रवक्ता मनीष सोनी ने बताया- मुख्यमंत्री के 14 अगस्त को प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर तैयारी की जा रही है। इस संबंध में एक बैठक किसान आयोग व संभाग प्रभारी अध्यक्ष सी आर चौधरी, धोद विधायक गोवर्धन वर्मा, रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेष महर्षि ने बैठक में जनसभा को लेकर चर्चा की।

जनसभा पॉलिटेक्निक कॉलेज में 14 अगस्त की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। मुख्यमंत्री बारह बजे पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंच जाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री खाजूवाला पहुंचेंगे। जहां भारत पाकिस्तान सीमा पर स्थित कोड़ेवाला पोस्ट पर बीएसएफ जवानों से संवाद करेंगे।

बीकानेर में मुख्यमंत्री विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर देश के बंटवारे के दर्द पर चर्चा करेंगे।

कार्यक्रम प्रभारी धोद विधायक गोवर्धन वर्मा ने बताया- मुख्यमंत्री के आगमन से पहले हम जिला पदाधिकारियों, मंडल, मोर्चा, पार्षदों, सामाजिक व युवा संगठनों की बैठक कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को निमंत्रण दे रहे हैं। रविवार की बैठक में विधायक विश्वनाथ मेघवाल, ताराचंद सारस्वत, विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, जिला प्रभारी ओम सारस्वत, पूर्व जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी, ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गैदर, प्रधान कानाराम गोदारा आदि उपस्थित रहे।