{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Summer Special Train : चूरू-ढेहर का बालाजी जयपुर को मिला स्पेशल ट्रेन का तोहफा, इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव, जानें पूरी टाइमिंग 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू स्पेशल ट्रेन 1,2,4,6,8 व 9 मई को (7 ट्रिप) ढेहर का बालाजी से शाम 6.40 बजे रवाना होकर रात 11:30 बजे चूरू पहुंचेगी। 

 

Rajasthan Summer Special Train :: राजस्थान में ट्रैन में अगर आप सफर करते है तो आप के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की रेलवे विभाग ने प्रदेश के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। 

अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए लिया फेंसला 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की रेलवे ने गर्मी की छुट्टी में बढ़ रहे अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए बड़ा तोहफा दिया है।  बता दे की ढेहर के बालाजी (जयपुर) से चूरू के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। 

रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ रहे अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए ढेहर के बालाजी (जयपुर) से चूरू के बीच स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। जिससे यात्रियों को बड़ी राहत है। 

यह रहेगा शेडूअल 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू स्पेशल ट्रेन 1,2,4,6,8 व 9 मई को (7 ट्रिप) ढेहर का बालाजी से शाम 6.40 बजे रवाना होकर रात 11:30 बजे चूरू पहुंचेगी। 


चूरू-ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल ट्रेन 2,3,5,6,7,9 व 10 मई को (7 ट्रिप) चूरू से सुबह 4बजे रवाना होकर सुबह 9 बजे ढेहर का बालाजी स्टेशन पहुंचेगी। 

इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव 

आवाजाही के दौरान यह 11 कोच की ट्रेन नींदड बैनाड़, चौमूं सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, छोटा गुढा, रींगस, पलसाना, सीकर, लक्ष्मणगढ सीकर, फतेहपुर शेखावाटी, रामगढ शेखावाटी, बिसाऊ एवं चूरू स्टेशन पर ठहराव करेगी।