Churu School News: चूरू चलती स्कूली बस के निकले दोनों टायर, अचानक मची चीख-पुकार, देखें मोके के हालात
Churu News: राजस्थान चूरू जिले से एक एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आज के समय निजी स्कुल आपको आलीशान इमारतें देख और लुभावने इस्तहार देख बच्चों का दाखिला तो करवा देते हैं, लेकिन बच्चो की सुरक्षा भगवान भरोसे है, जी हां, चूरू के रतनगढ़ में निजी स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आयी है, जहां मेघा हाइवे पर स्कूली बच्चों से भरी, सड़क पर दौड़ती स्कूल बस के दो टायर निकल गए.
बता दे की रतनगढ़ में निजी स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आयी है, जहां मेघा हाइवे पर स्कूली बच्चों से भरी, सड़क पर दौड़ती स्कूल बस के दो टायर निकल गए. हादसे के वक़्त स्कूल बस में करीब दो दर्जन से अधिक बच्चे सवार थे.
बच्चे बाल-बाल बच गए
जानकारी के अनुसार बता दे की हादसे में अनियंत्रित हुई स्कूल बस ने पास से गुजर रहे बाइक सवार क़ो भी चपेट में ले लिया, जहां हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार अरविंद मिश्रा क़ो प्राथमिक उपचार के बाद उपजिला अस्पताल के चिकित्सकों ने हॉयर सेंटर रेफर किया है. इस हादसे में गनीमत यह रही कि सभी बच्चे बाल-बाल बच गए और सकुशल है.
जहां अभिभावकों ने स्कूल प्रसाशन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन सिर्फ मोटी फीस बटोरने में लगा रहा, स्कूल की बसों की फिटनेस और बच्चों की सुरक्षा की ओर ध्यान नहीं दिया.
अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन अनुभवी चालकों की वजह कम सैलेरी के लालच में नौसीखिए चालकों क़ो रखता है, इस विद्यालय की बसे पहले भी कई बार मुख्य बाजार सहित अन्य जगह हादसों का शिकार हो चुकी है.
बता दें कि जिले में कोई यह पहला हादसा नहीं, इससे पहले जिले में एक माह में तीन बड़े स्कूल वैन हादसे का शिकार हो चुकी है, बावजूद परिवहन विभाग और शिक्षा विभाग लापरवाह स्कूल प्रबंधनों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा. वहीं, रतनगढ़ में हादसा हुई स्कूल बस रसूखदारों की बताई जा रही है, जिसमे शहर के कई रसूखदारों की हिस्सेदारी है. शायद इसी कारण इस संबंध में अभी तक पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है.
फिटनेस टेस्ट को लेकर लापरवाही
जिले की अधिकतर निजी स्कूलों की बाल वाहनिया बिना फिटनेस और घरेलू गैस सिलेंडर से दौड़ रही है, जहां ना फिट बॉल वाहनिया और ना ही अनुभवी चालक, इससे पहले चूरू जिला मुख्यालय पर घरेलू गैस सिलेंडर से दौड़ रही निजी स्कूल की वैन ने आग पकड़ ली.
गत सप्ताह शहर की नई सड़क पर बेकाबू स्कूल वैन डिवाइडर पर चढ़ बिजली के पोल से टकरा गयी, दो दिन पहले घंटेल गांव में निजी स्कूल की बच्चों से भरी बस पानी से भरें गड्डे में बस जा गिरी और ट्रासफ़ार्मर से टकराती बॉल -बॉल बची. इससे पहले तारानगर में भी स्कूल बस से बड़ा हादसा हुआ था.