{"vars":{"id": "125777:4967"}}

  राजस्थान के युवाओं को CM ने दी बड़ी सौगात, एविएशन ट्रेनिंग सेंटर से अब सब के सपने होंगें साकार 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भीलवाड़ा शहर और हमीरगढ़ कस्बे में शहरी जन सेवा शिविर का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने एविएशन ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया. इसके बाद वह तय समयानुसार जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.
 

Rajasthan News : राजस्थान की कपड़ा नगरी भीलवाड़ा को आज यानी मंगलवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने एविएशन ट्रेंनिग सेंटर की सौगात दी है. इसे लेकर सीएम ने भीलवाड़ा की हमीरगढ़ एयरस्ट्रिप में ड्यून्स एविएशन अकादमी का शुभारंभ किया. इस ट्रेनिंग सेंटर के बनने से राजस्थान को नया एविएशन डेस्टिनेशन मिलेगा. जिससे प्रदेश में पायलट ट्रेनिंग और एविएशन सेक्टर को एक नई उड़ान मिलेगी.

 एविएशन ट्रेंनिग सेंटर के उद्घाटन करने ले पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भीलवाड़ा शहर और हमीरगढ़ कस्बे में शहरी जन सेवा शिविर का अवलोकन किया. इसके बाद उन्होंने एविएशन ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया. इसके बाद वह तय समयानुसार जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. इस दौरान उनके साथ सांसद दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ,महापौर राकेश पाठक मौजूद रहे.Rajasthan News

इस फ्लाइंग स्कूल को भीलवाड़ा की हमीरगढ़ हवाई पट्टी को विकसित करते हुए खोला गया है. इसके खुलने से युवाओं को राजस्थान में ही फ्लाइंग प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त हों जाएंगे.

राजस्थान में लंबे समय से इस बात की मांग होती रही है कि यहां फ्लाइंग स्कूल खोला जाना चाहिए ताकि प्रदेश के युवाओं को दूसरे राज्यों में नहीं भटकना पड़े. अब लंबे समय बाद राजस्थान के वाशिंदों को यह सौगात मिलने जा रही है. अगर सबकुछ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलता रहा तो जल्द ही प्रदेश में फ्लाइंग स्कूल की शुरुआत हो जाएगी और युवाओं को इसका बड़ा फायदा मिलने लगेगा .Rajasthan News