14 अगस्त को बीकानेर सीएम का संभावित दौरा, ये रहेगा पूरा कार्यक्रम
Rajasthan cm Vijit Bikaner: राजस्थान सीएम एक बार फिर बीकानेर में दौरा करने वाले है। मिली जानकारी के अनुसार बता दे की अब तक अधिकृत तौर पर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन उनका 14 अगस्त का दौरा तय है।
बीएसएफ जवानों के साथ गुजारेंगे समय
जानकारी के अनुसार बता दे की 14 अगस्त को कुछ समय भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ जवानों के साथ गुजारेंगे। इस दौरान वो सीमा प्रहरियों से संवाद करेंगे। ये पहला मौका होगा जब मुख्यमंत्री बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों के साथ रहेंगे। बीएसएफ ने इस कार्यक्रम के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
जाकारी के अनुसार बता दे की राजस्थान सीएम बीकानेर शहर में आने के बजाय सीधे बीएसएफ पोस्ट पर पहुंचेंगे। वहीं से वापस भी निकल जाएंगे। जिला प्रशासन के साथ ही बीएसएफ ने भी तैयारियां शुरू कर दी है।
बीकानेर में यह रहेगा कार्यक्रम
मुख्यमंत्री भजनलाल 14 अगस्त को संभवत: सुबह 11 बजे खाजूवाला में स्थित बीएसएफ की कोड़ेवाला पोस्ट पहुंचेंगे। वहीं पर विशेष हेलीपेड बनाया गया है। जहां मुख्यमंत्री उतरेंगे। वो पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों के साथ करीब एक घंटा रह सकते हैं। इस दौरान संवाद कार्यक्रम के साथ ही सीमा पर फैंसिंग एरिया भी देख सकते हैं। अब तक कोई अधिकृत कार्यक्रम घोषित नहीं हुआ है।
बीकानेर रेंज में हलचल बढ़ी
जानकारी के अनुसार बता दे की कोड़ेवाला पोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था पहले से पुख्ता है, इसे मुख्यमंत्री के मद्देनजर बढ़ाया जा रहा है। 14 अगस्त को उनके आगमन से पहले बीकानेर रेंज के डीआईजी के साथ ही राजस्थान के कई आला अधिकारी भी इस पोस्ट पर पहुंच सकते हैं। मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर बीकानेर रेंज में हलचल बढ़ी हुई है।