राजस्थान में मिला ड्रोन! पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर,देखे वीडियो
THE BIKANER NEWS:-:भारत-पाक बॉर्डर पर तनाव और सीजफायर के बाद भी लगातार भारतीय सीमा में धमाके और ड्रोन दिखने की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी क्रम में श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के गांव 12A में गुरुवार को ड्रोन नुमा वस्तु मिली है. वन विभाग की भूमि में यह ड्रोन नुमा वस्तु मिली है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने अनूपगढ़ पुलिस को दी.
थानाधिकारी इश्वर जांगिड़ ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंची हैं और जांच कर रही हैं. वहीं, एयर फोर्स, आर्मी और बीएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और ड्रोन नुमा वस्तु की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि, यह गांव भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से काफी दूर है. इससे पहले मंगलवार को झुंझुनू में भी संदिग्ध चमकती वस्तु दिखी थी. इसपर प्रशासन ने न डरने और ब्लैक आउट का पालन करने की अपील की थी.
देखे वीडियो👇👇
https://www.facebook.com/share/r/1HwFR5RwHs/?mibextid=qi2Omg