राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं को राहत, ई-मित्र एप्लीकेशन से मिलेगा कनेक्शन
Rajasthan Electricty Connection: आमजन को राहत देते हुए राजस्थान सरकार ने बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया है। अब नए विद्युत कनेक्शन के लिए न तो लंबी कागजी प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा और न ही विद्युत विभाग के दतार के चक्कर लगाने पड़ेंगे।
अजमेर डिस्कॉम में यह सुविधा लागू हो चुकी है, जहां आवेदन से लेकर स्वीकृति तक की पूरी प्रक्रिया ई-मित्र और बिजली मित्र ऐप के माध्यम से पूरी की जा सकेगी।
डिस्कॉम की ओर से अब ई-मित्र एप्लीकेशन को न्यू कनेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (एनसीएमएस) के तहत बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। पूरी प्रक्रिया तेजी, पारदर्शिता और सुगमता से पूरी होगी। इससे लंबित कनेक्शनों की मॉनीटरिंग का काम भी ऑनलाइन हो पाएगा। नए कनेक्शन के लिए आवेदन की सुविधा बिजली मित्र मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध है।
आवेदक की ओर से नए कनेक्शन के लिए आवेदन के बाद साइट के निरीक्षण के लिए जेइएन साइट सत्यापन मोबाइल एप्लीकेशन को भी एनसीएमएस के साथ एकीकृत कर दिया गया है। इससे नए कनेक्शन की फिजिबलिटी और एस्टीमेट मौके पर ही तैयार किया जाएगा। जेइएन साइट वेरिफिकेशन ऐप और एनसीएमएस के इंटीग्रेटेड किए जाने से ऑन साइट जांच में पारदर्शिता आएगी।
नई प्रणाली से डिस्कॉम कार्यालयों में फाइलों का बोझ कम होगा और पेपरलैस सिस्टम को मजबूती मिलेगी। साथ ही कनेक्शन की प्रक्रिया को ऑनलाइन मॉनिटर भी किया जा सकेगा। जिससे लंबित मामलों का शीघ्र समाधान होगा। अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में स्वीकृत विद्युत भार में बदलाव, नाम परिवर्तन और श्रेणी परिवर्तन जैसी सेवाएं भी ई-मित्र पर उपलब्ध कराई जाएगी।
इस नई व्यवस्था को लेकर विशेष बात यह होगी अब दतरों के चक्कर काटने से छुटकारा मिलेगा। क्योंकि बिजली कनेक्शन के लिए फाइल तैयार करने में समय लगता है। इसके बाद फाइल अधिकारियों के पास इधर-उधर घूमती रहती हैं।