न्याति पुष्करणा ट्रस्ट जैसलमेर के तत्वावधान में पुष्करणा करियर काउंसिल सम्पन्न
जैसलमेर खबर: जैसलमेर (कैलाश बिस्सा) स्वर्णनगरी में गांधी चौक में स्थित पुष्करणा भवन में पुष्करणा करियर काउंसिल शिक्षाविद् श्री कृष्ण कुमार थानवी के नेतृत्व में कार्यशाला सम्पन हुई
गौरतलब है इस काउंसिल को फलोदी के शिक्षा विद श्री कृष्ण कुमार थानवी ने मार्गदर्शन किया उन्होंने बताया आज का युग प्रतिस्पर्धा युग है निरंतर अध्ययन से निश्चित सफलता के शिखर पर पहुंच सकते है विभिन्न प्रकार की फैकल्टी के तहत शानदार जानकारी से अवगत करवाया
इस कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में युवा वर्ग उपस्थित थे
इस अवसर पर अध्यक्ष कमल।किशोर ओझा ने पुष्करणा न्याति ट्रस्ट सदैव शिक्षा के लिए तत्पर रहा है किसी भी संसाधनों की कमी नहीं है 10 लाख रुपए भी प्रतिवर्ष व्यव शिक्षा पर होंगे व्यव को तत्पर है उन्होंने बताया एक लाइब्रेरी के साथ पुष्करणा बच्चों के कोचिंग व्यवस्था के लिए 7 कमरे सृजित कर दिए जायेगे उसमें समाज के शिक्षक जिम्मेदारी वहन करे पूर्व में भी समाज के कर्णधार शिक्षकों द्वारा निःशुल्क शिक्षण व्यवस्था की थी उनसे अपेक्षा की जाती है
इस अवसर पर मंचासिन अध्यक्ष कमल किशोर ओझा उपाध्यक्ष आनंद पुरोहित ट्रस्ट मंडल के सचिव श्री बृजवल्लभ जगानी शिक्षा विद बालकिशन जगानी भंवर लाल जी बल्लानी उपस्थित थे
कर्णधार शिक्षक बसंत छंगाणी नरेंद्र वासु हरीश छंगाणी घनश्याम छंगाणी उपस्थित थे इन सभी शिक्षकों को समाज की युवा पीढ़ी को पूर्व की भांति शिक्षण कार्य यथावत प्रारंभ करने का उत्तरदायित्व सौंपा गया