राजस्थान में फर्जी डिग्री 32 साल बाद तक लिए सरकारी नौकरी के मजे! रिटायरमेंट से 7 दिन पहले आदेश रद्द
Sep 25, 2025, 11:56 IST
Rajasthan News : फर्जी डिग्रियों के खिलाफ जारी एक्शन के बीच राजस्थान के टोंक जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर 32 साल पहले शिक्षक बने एक कर्मचारी की पोल रिटायरमेंट से ठीक सात दिन पहले खुल गई. आरोपी शिक्षक श्रीकृष्ण चन्द्र जैकवाल वर्तमान में बिलासपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वरिष्ठ अध्यापक के पद पर कार्यरत था, उसकी नियुक्ति जून 1993 में तृतीय श्रेणी अध्यापक के तौर पर जिला परिषद टोंक की ओर से हुई थी और जुलाई 1993 में उसने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंडालिया में जॉइन किया था.