Highway : हरियाणा से राजस्थान के बिच यहाँ बनेगा फोरलेन हाईवे, केंद्र से 450 करोड़ रूपए की मिली मंजूरी
हरियाणा के नूंह जिले से अलवर तक सीधा फोर लेन हाईवे की मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट की प्लानिंग नहीं हो रही, बल्कि केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग की तरफ से फोरलेन नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए टेंडर तक जारी कर दिया है। लगभग 48 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के बीच में दो बाईपास का निर्माण किया जाएगा
Haryana rajsthan new Highway: केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान की दिल्ली एनसीआर व हरियाणा से बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नए नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है। जहां पर राज्य सरकार द्वारा एक दूसरे की सीमा तक नए मार्ग का निर्माण किया जा रहा है, वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग नए फोरलेन हाइवे का निर्माण की मंजूरी दे दी है।
केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग ने अब हरियाणा के नूंह जिले से अलवर तक सीधा फोर लेन हाईवे की मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट की प्लानिंग नहीं हो रही, बल्कि केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग की तरफ से फोरलेन नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए टेंडर तक जारी कर दिया है। लगभग 48 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के बीच में दो बाईपास का निर्माण किया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान हरियाणा व राजस्थान के करीब 50 गांव से होकर यह हाईवे निकलेगा। जहां इस हाईवे के निर्माण में गांव की जमीन आई है, वहीं नया नेशनल हाईवे के निर्माण के बाद इन 50 गांव व आसपास के दूसरे गांव की जमीनों के रेट आसमान छूने वाले है। बेहतर कनेक्टिविटी होने के कारण राजस्थान व हरियाणा के बीच में व्यापार का दायरा बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होने वाले है।
इन दो जगह पर बनेंगे बाईपास
केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग की तरफ से नूंह से अलवर तक बनने वाले इस प्रोजेक्टर पर केंद्र सरकार द्वारा 440 करोड़ रुपये की राशि मंजूरी की गई है। जहां पर इस हाईवे को फोनलेन बनाया जाएगा वहीं नूंह जिले के गांव मालब व गांव भादस में बाईपास का निर्माण भी किया जाएगा। इसमें 310 करोड़ की राशि फोरलेन हाईवे बनाने पर प्रयोग की जाएगी, वहीं 130 करोड़ रुपये की राशि दो बनने वाले बाईपास पर खर्च की जाएगी।
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिलाई थी मंजूरी
नूंह जिले से अलवर तक बनने वाले इस फोरलेन मार्ग की मंजूरी पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा दिलाई गई थी। फिलहाल यह मार्ग दो लेन है, लेकिन अब इसका विस्तार करके चार लेन बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने इस परियोजना के लिए 480.44 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। हाईवे के साथ दो बाईपास बनाए जाने प्रस्तावित हैं। डीपीआर के मुताबिक एक बाईपास गांव मालब और दूसरा बाईपास गांव भादस के पास बनाया जाएगा। दोनों की लंबाई करीब चार-चार किलोमीटर होगी।