{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Free Electricty : राजस्थान कैबिनेट में आज बड़ा फेंसला, 1 करोड़ परिवारों को अब मिलेगी इतनी यूनिट फ्री बिजली 

 

Rajasthan Free Electricty Scheme : राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे आज प्रदेश के लोगों को कैबिनेट मीटिंग में बड़ा तोहफा मिला है। आज केबिनेट मीटिंग में कई अहम फैंसले लिए गए जिसमे सबसे अहम फेंसला फ्री बिजली को लेकर लिया गया। 

आज हुई केबिनेट बैठक 

जानकारी के अनुसार बता दे की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में रविवार को मंत्रिमंडल एवं मंत्रिपरिषद् की बैठक में मुख्यमंत्री  ने प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती एवं सुलभ सौर ऊर्जा ( Solar power) के माध्यम से ऊर्जादाता बनाने की दिशा में एक अनूठी पहल की है. प्रदेश में जल्द ही पीएम सूर्यघर 150 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना लागू की जाएगी.

1 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा फ्री बिजली ( Rajasthan Free Electricty Scheme) का लाभ 

घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को ऊर्जादाता बनाने की दिशा में देश के किसी भी राज्य में अपनी तरह की यह महत्वाकांक्षी योजना है. मंत्री गोदारा ने बताया कि इस निर्णय का लाभ 1 करोड़ 4 लाख घरेलू श्रेणी के रजिस्टर्ड उपभोक्ताओं ( Category registered consumers) को होगा और वे सौर ऊर्जा से जुड़कर प्रतिमाह 100 यूनिट के स्थान पर अब 150 यूनिट तक निशुल्क बिजली का लाभ उठा पाएंगे. 

इंस्टॉल करने के लिए सरकार देगी लाभ 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की प्रत्येक उपभोक्ता को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ( Prime Minister Surya Ghar Free bijali Yojana) के अंतर्गत भारत सरकार से प्रति संयंत्र 33,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी. मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना ( CM Free Electricity Scheme) में पंजीकृत 27 लाख लाभार्थी परिवारों, जिनका औसत मासिक उपभोग 150 यूनिट से अधिक है, उनके घर की छत पर इस योजना में 1.1 किलोवाट क्षमता के निःशुल्क सोलर पैनल लगाए जाएंगे.

3 श्रेणियों में उपभोक्ताओं को बांटा जायगा 

जानकारी के अनुसार बता दे की प्रथम कैटेगरी में मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना ( CM Free Electricity Scheme) के ऐसे 11 लाख लाभार्थी परिवार, जिनके पास अपने घर की छत पर निशुल्क रूफ टॉप सोलर संयंत्र लगाने के लिए छत उपलब्ध है। 

इस योजना के तहत 150 यूनिट से कम औसत मासिक उपभोग वाली श्रेणी के अन्तर्गत  उनके लिए वितरण कंपनियों द्वारा अपने चयनित वेंडर्स के माध्यम से निःशुल्क 1.1 किलोवाट क्षमता के सोलर संयंत्र लगाए जाएंगे.

द्वितीय कैटेगरी में ऐसे रजिस्टर्ड शेष उपभोक्ता जिनके रूफ टॉप संयंत्र लगाने के लिए छत नहीं है, उनके लिए डिस्कॉम्स सामुदायिक सोलर संयंत्र (Community solar plant)  लगाएंगे. साथ ही, इन संयंत्रों पर वर्चुअल नेट मीटरिंग के ज़रिये ऐसे उपभोक्ताओं को इन सामुदायिक सोलर संयंत्रों से मिलने वाली बिजली के रूप में 150 यूनिट निःशुल्क बिजली हर महीने मिलेगी.

सामुदायिक सोलर संयंत्रों (Community solar plant) की स्थापना में होने वाला पूरा खर्च डिस्कॉम्स वहन करेंगे. इससे उन लोगों को भी निशुल्क बिजली योजना ( CM Free Electricity Scheme) का लाभ मिलेगा जिनके पास स्वयं की छत उपलब्ध नहीं है.