{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Public Holiday update: ख़ुशख़बरी! एक साथ रहेगी 5 दिन की छुट्टी, लॉन्ग वीकेंड के लिए रहे तैयार

अप्रैल महीने में सरकारी कर्मचारियों और बच्चों की मौज होने वाली है इस महीने में 5 दिन लगातार सरकारी दफ्तर और स्कूल कॉलेज में अवकाश रहेगा
 

Public holiday: अप्रैल महीने में सरकारी कर्मचारियों और बच्चों की मौज होने वाली है इस महीने में 5 दिन लगातार सरकारी दफ्तर और स्कूल कॉलेज में अवकाश रहेगा . यदि आप भी अप्रैल महीने में घूमने का प्लान बना रहे है तो आप अपना काम जल्दी से निपटा ले। 

 अप्रैल महीने में 10,11,12,13,14 अप्रैल को सभी स्कूल कॉलेज ओर सरकारी दफ्तरों में अवकाश रहेगा और इसके अलावा आप अपना बैंक या सरकारी दफ्तर से जुड़ा जरूरी काम समय से पहले निपटा ले वरना आपको समस्या का सामना करना पड़ सकता है हम आपको बता दे कि राजस्थान सरकार ने अप्रैल महीने की छुट्टियों से जुड़ी अपडेट जारी कर दी अप्रैल महीने में 10 तारीख से लेकर 14 तारीख तक लगातार 5 दिन छुट्टियां रहेगी।Public Holiday 


10 तारीख से लेकर 14 अप्रैल तक रहेगा अवकाश


अप्रैल महीने में छुट्टियों को लेकर कैलेंडर जारी हो चुका है इस महीने में लगातार 5 दिन सरकारी दफ्तर और स्कूल कॉलेज में लगातार 5 दिन का अवकाश रहेगा । 10 अप्रेल (गुरुवार) को महावीर जयंती, 11 अप्रेल (शुक्रवार) को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 12 अप्रेल (शनिवार) और 13 अप्रेल (रविवार) और 14 अप्रेल (सोमवार) को अम्बेडकर जयंती पर राजस्थान में अवकाश रहेगा इन छुट्टियों में बच्चों ओर सरकारी कर्मचारियों की मौज हो गई है 
Public Holiday 
अप्रेल महीने में 13 दिन की अवकाश रहेगा नया फाइनेंशिल ईयर के शुरू होते ही पहले महीने में 13 दिन की छुट्टी रहेगी अप्रैल का महीना सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी भरा है। 


5 दिन लगातार छुट्टी के पीछे वजह 

10 अप्रेल को महावीर जयंती

देश में 10 अप्रेल को महावीर जयंती बनाई जाएगी। जैन धर्म के लोगों के लिए महावीर जयंती का पर्व बेहद खास होता है। हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को जैन धर्म समुदाय के लोग प्रभात फेरी, अनुष्ठान और शोभा यात्रा का आयोजन करते हैं। महावीर जयंती का पर्व भगवान महावीर को समर्पित है। जिन्होंने समाज और लोगों के कल्याण के लिए संदेश दिए थे। मोक्ष प्राप्ति के लिए पांच नियम भी स्थापित किए, जिनको पंच सिद्धांत कहा जाता है।Public Holiday 

11 अप्रेल को ज्योतिबा फुले की जयंती

महात्मा ज्योतिबा फुले एक समाज सुधारक, विचारक, लेखक, दार्शनिक और क्रांतिकारी कार्यकर्ता के तौर पर जाने जाते है। 24 सितंबर 1873 में महात्मा ज्योतिबा फुले ने ‘सत्य शोधक समाज’ नामक एक संस्था की स्थापना की थी। जिसका उद्देश्य नीची समझी जाने वाली और अस्पृश्य जातियों के उत्थान के लिए काम करना था। इनकी जयंती हर साल 11 अप्रेल को मनाई जाती है।

12 अप्रैल को शनिवार 

अप्रैल महीने में 12 अप्रैल को दूसरा शनिवार के वजह से छुट्टी रहेगी 

13 अप्रैल को रविवार 


13 अप्रैल को रविवार को सरकारी अवकाश रहेगा 


14 अप्रेल को अम्बेडकर जयंती

भारतीय संविधान के प्रमुख शिल्पकार, आजाद भारत के पहले कानून मंत्री डॉ. भीमराव रावजी अम्बेडकर की हर साल 14 अप्रैल को देश और दुनिया में जयंती मनाई जाती है। डॉ अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रेल 1891 को हुआ था। Public Holiday