राजस्थान में युवाओं के लिए ख़ुशख़बरी, अब इस विश्वविद्यालय से कर सकेंगे पार्ट टाइम एमबीए
Rajasthan News: गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय जल्द पार्ट टाइम एमबीए कराएगा। इसकी कार्ययोजना पर काम चल रहा है।
इससे उन कामगारों को सबसे अधिक लाभ होगा जो कि किसी कारण से एमबीए करने की योजना तो बनाते हैं पर कर नहीं पाते हैं। जीजीटीयू शाम के समय की कक्षाएं संचालित कर एमबीए कराएगा। इसमें उन कामगारों को प्रवेश दिया जाएगा जो कि किसी ना किसी क्षेत्र में रोजगार कर रहे हैं।
विवि अधिकारियों ने बताया कि कई बार ऐसे प्रोफेशनल भी होते हैं जो कि एक्सपीरियंस या फिर कंपनी पॉलिसी को फॉलो करते हुए आगे बढ़ जाते हैं। इसके बाद एक मुकाम आ जाता है, जहां एमबीए या इसके समान डिग्री होने पर ही प्रमोशन मिलता है।
ऐसे लोगों के लिए यह कोर्स लाभकारी होगा। दूसरी नौकरी के साथ कई लोग एमबीए की डिग्री लेना चाहते हैं पर अभी तक ऐसी सुविधा क्षेत्र में नहीं है, इनको भी लाभ मिलेगा।
इनको भी फायदा
कोई व्यक्ति प्रतिभावान है और किसी कारण से अपनी क्षमता से छोटे स्तर की कंपनी में काम करना मजबूरी हो गया है क्योंकि उसके पास एमबीए जैसी डिग्री नहीं है। ऐसे व्यक्ति अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
नवीन शिक्षा पॉलिसी के तहत
हम पार्ट टाइम एमबीए कराने की योजना पर काम कर रहे हैं। अवकाश के दिनों में कक्षाओं को संचालन किया जाएगा।
30 सीट से शुरुआत संभव
जीजीटीयू पाठ्यक्रम और अन्य पहलुओं पर काम कर रहा है। जैसे ही सभी सुविधाएं और जरूरी संसाधन एकत्र होंगे इसे प्रारंभ कर दिया जाएगा। इसकी कई विधाओं में कक्षाओं के संचालन की योजना बनाई जा रही है।
हमारे यहां इसलिए जरूरी
कई बार सुविधाओं के अभाव में अच्छे कामगार पिछड़े इलाकों में नहीं आते हैं। ऐसे में इन लोगों के लिए सुविधा होगी कि यहां काम के साथ अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं। इसका लाभ क्षेत्र के लोगों को भी मिलेगा।