Google Map ने फिर दिया दोखा! राजस्थान में हादसे का शिकार हुआ परिवार, तीन की मौत
Rajasthan News : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। जहाँ एक परिवार Google Map के इस्तेमाल से हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार बता दे कि चित्तौड़गढ़ के राशमी थाना क्षेत्र में गूगल मैप ने एक परिवार टूटी पुलिया तक पहुंचा दिया. मंगलवार देर रात पुलिया पर उतारी गई कार तेज बहाव में बह गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि छह साल की मासूम का कोई सुराग नहीं लग सका है.
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में दर्दनाक हादसा
जानकारी के नुसार बता दे कि मंगलवार देर रात गूगल मैप ने रास्ता दिखाया और परिवार उसी पर बढ़ चला, लेकिन यह रास्ता सीधे मौत की ओर ले गया. पुलिया से कार पानी में समा गई और देखते ही देखते बहाव में बह निकली.
3 कि मौत रुत्वी अब भी लापता
जानकारी के अनुसार बता दे कि इस हादसे में 25 वर्षीय चंदा, 25 वर्षीय ममता और 4 साल की नन्हीं खुशी की मौत हो चुकी है. शव गांव पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई. परिवार के घरों में मातम पसरा हुआ है लेकिन सबसे बड़ा दर्द यह है कि छह साल की मासूम रुत्वी अब तक लापता है. परिजन हर आवाज पर चौंक उठते हैं और उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शायद उनकी रुत्वी लौट आए.Rajasthan News
तीन दिनों से SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें लगातार तलाशी में जुटी है. बोट, सिलेंडर और डीप डाइविंग सहित हर तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. पानी का बहाव तेज है, गहराई ज्यादा है, लेकिन जवान हार मानने को तैयार नहीं. बुधवार को तेज बहाव ने मुश्किलें बढ़ाई, गुरुवार को पानी कम हुआ तो तीन किलोमीटर तक सर्च किया गया.Rajasthan News