KDA Scheme 2025 : एयरपोर्ट व हाइवे के पास कौड़ियों के भाव प्लाट दे रही सरकार, चुके नहीं मौका
अगर आप शहर में प्लाट लेने के इच्छुक है तो यह आपके लिए मौका है। राजस्थान के कोटा शहर में सरकार द्वारा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट व नेशनल हाईवे 52 के पास कौड़ियों के भाव में प्लाट लेने का मौका है। इसलिए यहां पर हर किसी को प्लाट खरीदने का मौका, लेकिन आपको बता दे कि आवेदन करने के बाद ड्रा सिस्टम के माध्यम से यह प्लाट आबंटित किए जाएंगे।
अगर यहां पर प्लाट निकल जाता है तो कुछ ही दिनों में यह प्लाट मालामाल बनाने वाला है। आपको बता दे कि कोटा विकास प्राधिकरण (KDA) द्वारा नंदगांव आवासीय और व्यवसायिक योजना लांच की है। केडीए द्वारा इस योजना के तहत 58 भूखंडों को शामिल किया गया है। यह भूखंड कोटा के ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट व नेशनल हाईवे 52 के पास मौजूद है। इसलिए यहां पर प्लाट लेने वालों को केडीए द्वारा हर सुविधा दी जाएगी।
हालांकि इन प्लाटों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो चुकी है और 14 अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा।आपको बता दे कि इस क्षेत्र का कोटा व बूंदी से सीधा जुड़ाव है। इस योजना को लेकर लोगों में उत्साह दिखाई दे रहा है और आवेदन करने का मौका है।
लॉटरी के जरिए होगा आवंटन
कोटा विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस जमीन पर पहले अतिक्रमण था, लेकिन प्रशासन ने इसको अतिक्रमण मुक्त बना दिया है। सुनोनियोजित तरीके से आवास योजना बनाकर भूखंडों का आवंटन किया जा रहा है। यहां भूखंडों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा।
प्लाट की कीमत 1210 रुपए वर्गफुट
कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा इन प्लाटों की कीमत बहुत ही कम रखी गई है। जिस तरह की लोकेशन है, उसके हिसाब से इसकी कीमत काफी कम रखी गई है। नेशनल हाईवे के नजदीक होने के साथ ही पास में एयरपोर्ट का काम जारी है। इसलिए आने वाले समय में यहां पर विकास तेजी से होगा।
इस योजना के तहत 58 प्लॉट लॉन्च किए जा रहे हैं। यह तीन कैटेगरी में है। इसमें कम 40.5 और सबसे अधिक 112.5 वर्ग मीटर के प्लॉट है। इसकी कीमत 1210 रुपए वर्गफुट रखी गई है।