{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Hailstrom Alert : राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ का आज डबल अटैक! बीकानेर समेत इन जिलों में बारिश के साथ ओलावर्ष्टि का अलर्ट 

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अनुमान है। शेखावाटी जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावर्ष्टि भी देखने को मिल सकती है.
 

Rajasthan weather Alert : राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से मानसूनी बारिश का कहर फिर देखने को मिल रहा है। पिछले 48 घंटों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावर्ष्टि भी देखने को मिल रही है। जिससे तापमान में गिरावट के साथ ठंढक भी देखने को मिल रही है। बता दे कि मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अनुमान है। शेखावाटी जिलों में तेज हवाओं के साथ ओलावर्ष्टि भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश को अभी इस ठंढक से राहत नहीं मिलने वाली।

पिछले 24 घंटों में मौसम

राजस्थान के भीतर बीते चौबीस घंटे में अनेक जगह भारी बारिश हुई.राजधानी जयपुर (Jaipur) सहित कई शहरों में मंगलवार सुबह से ही बादल गरजने के साथ साथ बूंदाबांदी और बारिश का दौर शुरू हो गया. इसके असर से आगामी दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. व

भारी बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार आज और कल यानि 7 और 8 अक्टूबर को इस विक्षोभ का प्रभाव कुछ ज्यादा देखने को मिलेगा जिससे जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से तेज हवाएं चलने, मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है.

इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, बीकानेर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि (Hailstorm) होने की चेतावनी है.

वहीँ के लिए ये बारिश आफत बनी हुई है। क्योंकि किसान खरीफ की फसल (जैसे बाजरा, मक्का) की कटाई कर चुके हैं और कटी हुई फसल खेतों में ही पड़ी है, जिससे भारी नुकसान की आशंका है. एक बार फिर अन्नदाता बेबस दिखाई दे रहे है।

 

राजस्थान में कब तक है बारिश का अलर्ट ?
IMD के अपडेट के अनुसार बता दे कि फिलहाल राहत की ख़बर यह है कि आठ अक्टूबर से राज्य के ज़्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने लगेगी और आगामी एक सप्ताह तक अधिकतर भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है.