{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Haryana Roadways Time Table : हरियाणा से शरू होकर बीकानेर होते हुए रामदेवरा पहुंचेगी ये बस, जानिए किराये समेत पूरा टाईमटेबल 

हरियाणा से राजस्थान के बीकानेर होते हुए रामदेवरा तक पहुंचगी।  जिससे आपका सफर तो आसान होगी ही जबकि आपको अगर दर्शन करके वापिस आना है फिर भी कहीं भी चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें। 
 

Haryana Roadways Time Tbale : हरियाणा राजस्थान के श्रद्धालओं के लिए इस वक्त अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि प्रदेश के फतेहाबाद से हरियाणा रोडवेज ने एक नए बस सेवा शरू कर दी है जो हरियाणा से होकर राजस्थान के बीकानेर होते हुए रामदेवरा तक पहुंचगी।  जिससे आपका सफर तो आसान होगी ही जबकि आपको अगर दर्शन करके वापिस आना है फिर भी कहीं भी चक्कर नहीं काटने पड़ेंगें। 


यह रहेगा बस का पूरा रूट

जानकारी के अनुसार बता दे के लिए राहत की खबर आई है। फतेहाबाद डिपो से राजस्थान के रामदेवरा के लिए सीधी बस शुरू हो गई है। इस बस के रूट कि बात करें तो यह बस धांगड़, खाराखेड़ी, भट्टू, चौपटा, बीकानेर होते हुए रामदेवरा पहुंचेगी। 

जानें क्या है बस की टाइमिंग 

  • यह बस फतेहाबाद से रामदेवरा के लिए सुबह 8:10 बजे रवाना होगी। 
  • खाराखेड़ी से रामदेवरा के लिए सुबह 8:35 बजे रवाना होगी। 
  • भट्टू से रामदेवरा के लिए  सुबह 9:30 बजे रवाना होगी। 
  • चौपटा से रामदेवरा के लिए  सुबह 10:00 बजे रवाना होगी। 
  • बीकानेर से रामदेवरा के लिए शाम 5:30 बजे रवाना होगी। 
  • रामदेवरा पहुंचने का समय: रात 10:00 है। 

वापसी का समय 
 

रात को बस का स्टे रामदेवरा में ही रहेगा जबकि सुबह 8:10 बजे रामदेवरा से फतेहाबाद के लिए रवाना होगी। 

बीकानेर से दोपहर 1:00 बजे चलेगी। 
 फतेहाबाद में रात 10:00 बजे पहुंचेगी।