राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी, बीकानेर में एक व्यक्ति की गर्मी से गई जान
THE BIKANER NEWS: राजस्थान में गर्मी का कहर जारी है,कई शहरों में तापमान 45 डिग्री से 50 डिग्री तक जाने वाला है। भीषण और तपती गर्मी के बीच बीकानेर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर के रणजीतपुरा में मजदूरी के लिए आए एक वृद्ध की गर्मी से मौत हो गई। शव मिलने के बाद शिनाख्त की गई तो पहचान हनुमानगढ़ के 72 वर्षीय वृद्ध के रूप में हुई है। मृतक के भतीजे ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि तेज गर्मी और प्यास से मौत हो गई है।
वही मृतसं के बेटे सजय का कहना है कि उसके पिता सरजीत राम पुत्र गंगाजल संगरिया से बीकानेर के लिए रवाना हुए थे। वे बीकानेर के रणजीतपुरा थाना।क्षेत्र में बरसलपुर में मजदूरी के लिए गए थे।यहां एक खेत में किसानी का काम करते थे। सरजीत पहले से बीमार भी चल रहे थे।
मृतक के भतीजे का कहना।है कि मृत्यु पर किसी पर शक नहीं है। शव मिलने पर रणजीतपुरा थाने।के हेड कांस्टेबल कैलाश दान द्वारा मौके पर पहुच कर छानबीन की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।