{"vars":{"id": "125777:4967"}}

अगले 48 घंटों तक राजस्थान के 12 जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा, जारी हुआ अति भारी बारिश का अलर्ट 

मानसून की विदाई का चरण 17 सितंबर से शुरू होता है, लेकिन इस बार तीन दिन पहले यानी 14 सितंबर से मानसून वापस लौटना शुरू हो गया. दूसरी तरफ 17 सितंबर को चार जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था.
 

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखा जा रहा है।  वहीँ जाते जाते प्रदेश में मानसून की बारिश देखि जायगी। बता दे की मानसून की विदाई से पहले एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. हालांकि, यह पश्चिमी विक्षोभ अभी बहुत मजबूत स्थिति में नहीं है. ऐसे में शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

चुरू में चढ़ा पारा 
जानकारी के लिए बता दे की बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. सर्वाधिक बारिश भुसावर (भरतपुर) में 38.0 मिलीमीटर दर्ज की गई. इस दौरान चुरू में अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान सिरोही में 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 59 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.Rajasthan Weather Alert

12 जिलों में येलो अलर्ट जारी
जयपुर स्थित मौसम केंद्र के अनुसार गुरुवार से एक परिसंचरण तंत्र उत्तर प्रदेश के ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से 19 सितंबर को येलो अलर्ट जारी किया गाया है. इस दौरान अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, जिल्ल और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा / आकाशीय बिजली और कहीं-कहीं पर तेज़ हवा (20-25 kmph) चलने की संभावना है.Rajasthan Weather Alert

मौसम विभाग का अलर्ट 
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, प्रदेश से मानसून की विदाई का चरण 17 सितंबर से शुरू होता है, लेकिन इस बार तीन दिन पहले यानी 14 सितंबर से मानसून वापस लौटना शुरू हो गया. दूसरी तरफ 17 सितंबर को चार जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था.  यह अलर्ट 19 सितंबर को भी रहेगा. इसके प्रभाव से 18 से 22 सितंबर के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा.Rajasthan Weather Alert