{"vars":{"id": "125777:4967"}}

 अगले 72 घंटे के लिए फिर जारी हुआ राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी, पढ़ें IMD का ताजा अपडेट 

Rajasthan Rain Alert : मौसम विभाग के अनुसार,  इ 29 और 30 अगस्त से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश का अनुमान जताया जा रहा है .  वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी 29 से 31 अगस्त के बीच मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.
 

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में एक बार मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।  बता दे की प्रदेश में बीते दिनों भारी बारिश हुई है।  जबकि पिछले एक या दो दिन से कुछ रफ़्तार धीमी जरूर हुई है।  वहीँ अब भी प्रदेश के कई इलाकों में रुक रुककर भारी बारिश देखने को मिल रही है. बुधवार को जयपुर, जोधपुर और भरतपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर देखने को मिला. जो फिलहाल इसी तरह जारी रहेगा. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। चलिए देखते है अगले 72 घंटों तक प्रदेश में कहाँ कहाँ बारिश होगी। 

पिछले 24 घंटों में वर्षा का डेटा

बता दे की पिछले 24 घंटों में राजस्थान का मौसम कुछ शांत जरूर रहा है।  लेकिन फिर भी कुछ जिलों में काफी हद तक बारिश दर्ज की गई है । मौसम विभाग के अनुसार बात करें तोसबसे ज्यादा बरसात उदयपुर के सलूंबर में 34MM दर्ज हुई. 

आज राजस्थान के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी 

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 28 अगस्त (गुरुवार) को राज्य दक्षिणी भागों  के 8 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है, जबकि दक्षिणी भागों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है, जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, जालौर और प्रतापगढ़ शामिल हैं.  जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, सिरोही, जालौर और प्रतापगढ़ शामिल हैं.

72 घंटों तक राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट 

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे की प्रदेश में अगले 72 घंटे मौसम में फिर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। ओडिशा के पास बंगाल की खाड़ी में बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा, जिसके कारण राजस्थान में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी. मौसम विभाग के अनुसार,  इ 29 और 30 अगस्त से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश का अनुमान जताया जा रहा है .  वहीं, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में भी 29 से 31 अगस्त के बीच मध्यम से तेज बारिश हो सकती है.Rajasthan Weather Update

 

कोचिंंग और आंगनबाड़ी केंद्र में छुट्टी   

आदेश के अनुसार, सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल, कोचिंग संस्थान और आंगनबाड़ी केंद्र 28 अगस्त को बंद रहेंगे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जोधपुर और आसपास के क्षेत्रों में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है,