राजस्थान में अब सुबह-दोपहर-शाम को अलग हिसाब से जारी होगा बिजली बिल! जानें कितना नुकशान या फिर मिलेगा लाभ
Electricity will be Expensive in Rajasthan : राजस्थान में कार्डों बिजली उभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। बता दे की सरकार आपकी जेब पर अब और अधिक अतरिक्त भार डालने वाली है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दे की ज्यादातर बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल बढ़ाने की तैयारी है। बिजली कंपनियों ने राज्य विद्युत विनियामक आयोग (एसईआरसी) में टैरिफ याचिका दायर की है। इसमें सभी खर्चो और घाटे को शामिल किया गया है। जिसका सीधा सीधा असर आपकी जेब पर पड़ सकता है।
उदहारण के रूप में समझाएं तो आमजन के लिए बिजली उपभोग शुल्क 6 रुपए प्रति यूनिट करना प्रस्तावित कर दिया है। जो अभी न्यूनतम 4.75 रुपए प्रति यूनिट है।इसका सीधा सीधा असर करोड़ों लोगों की जेब पर देखने को मिलेगा।
वहीं, पहली बार सभी उपभोक्ताओं पर 1 रुपए प्रति यूनिट रेगुलेटरी सरचार्ज लगाया जाएगा। इसके जरिए बिजली कंपनियां अपने रेगुलेटरी एसेट के करीब 53 हजार करोड़ रुपए वसूलेगी।
ऐसे तय होगा बिजली बिल
सुबह 6 से 8 बजे – 5 प्रतिशत सरचार्ज
दोपहर 12 से शाम 4 बजे – 10 प्रतिशत छूट
शाम 6 से रात 10 बजे – 10 प्रतिशत सरचार्ज
बता दे की इसमें बिजली बिल को तीन श्रेणी में बांटा गया है। जो अलग अलग हिसाब से यूनिट ओर पैसे तय करने वाला है। इस हिसाब से सुबह और शाम के 6 घंटे में बिजली उपभोग पर 10 प्रतिशत सरचार्ज लगेगा और दोपहर के 4 घंटे में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी।इसके पीछे वजह यह भी है कि कामर्शियल और औद्योगिक इकाइयों में पीक आवर में कम बिजली खर्च हो, वहीँ अब दोपहर को आमजन के लिए सस्ती बिजली उपलब्ध होने वाली है।