{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Indian Railways : बीकानेर व जोधपुर से जाने वाली इन ट्रेनों के ठहराव में किया बदलाव, देखें पूरी डिटेल 

रेलवे विभाग ने इसके लिए सभी जोन को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया है। अगर आप इस रुट से आगरा फोर्ट पर जाने वाले है तो अपने प्लान में बदलाव कर ले और दूसरे स्टेशन पर उतरकर इस क्षेत्र में जा सकते है। 

 

Indian Railways : राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर से हावड़ा जाने वाले एक्सप्रेस गाड़ियों के टाइम टेबल में रेलवे ने ठहराव में बदलाव किया है। रेलवे की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार अब इस रुट पर चलने वाली ट्रेन आगरा फोर्ट पर ठहराव नहीं होगा, बल्कि अब यह ट्रेन आगार के ईदगाह रेलवे स्टेशन से होकर जाएगी।

रेलवे विभाग ने इसके लिए सभी जोन को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया है। अगर आप इस रुट से आगरा फोर्ट पर जाने वाले है तो अपने प्लान में बदलाव कर ले और दूसरे स्टेशन पर उतरकर इस क्षेत्र में जा सकते है। 


उत्तर मध्य रेलवे की तरफ से जारी के बारे में उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर से हावड़ा रुट जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेनों के एक स्टेशन के ठहराव में बदलाव किया गया है।

इन आदेश से ट्रेन संख्या 12308/12307 जोधपुर-हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट और ट्रेन संख्या 22308/22307 बीकानेर-हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट के ठहराव में बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन आगरा फोर्ट की बजाए ईदगाह आगरा स्टेशन पर किया जाएगा।

दोनों स्टेशनों की दूरी दो किलोमीटर 


उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि हावड़ा की तरफ जाने वाली ट्रेन का अब ईदगाह रेलवे स्टेशन पर ठहराव हो गया। इसमें आगरा फोर्ट व ईदगाह रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग दो किलोमीटर है। इसलिए यात्री इस रेलवे स्टेशन पर उतरकर आसानी से आगरा फोर्ट पर आ सकेंगे। इसलिए यात्रियों को इसके लिए पहले ही ध्यान रखना पड़ेगा। 

नई समय-सारणी इस प्रकार है:

  • ट्रेन 12308 (जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट): यह ट्रेन 31 जुलाई से जोधपुर से रवाना होकर ईदगाह आगरा स्टेशन पर सुबह 8:25 बजे पहुंचेगी और 8:35 बजे यहां से रवाना होगी।
  • ट्रेन 12307 (हावड़ा-जोधपुर सुपरफास्ट): यह ट्रेन 30 जुलाई से हावड़ा से रवाना होकर ईदगाह आगरा स्टेशन पर शाम 7:30 बजे पहुंचेगी और 7:40 बजे आगे बढ़ जाएगी।
  • ट्रेन 22308 (बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट): यह ट्रेन 30 जुलाई से बीकानेर से रवाना होकर ईदगाह आगरा स्टेशन पर सुबह 8:25 बजे पहुंचेगी और 8:35 बजे रवाना होगी।
  • ट्रेन 22307 (हावड़ा-बीकानेर सुपरफास्ट): यह ट्रेन 31 जुलाई से हावड़ा से रवाना होकर ईदगाह आगरा स्टेशन पर शाम 7:30 बजे पहुंचेगी और 7:40 बजे रवाना होगी।

डीआरएम त्रिपाठी ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा योजना बनाते समय नई समय सारणी और स्टेशन की जानकारी जरूर ध्यान में रखें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।