{"vars":{"id": "125777:4967"}}

IRCTC World Tour : राजस्थान से बैंकॉक और पटाया की सैर करवाएगा भारतीय रेलवे, जानें 6 दिन के इस टूर में कितना होगा खर्च और कैसे करें बुकिंग 
 

भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने जयपुर से थाईलैंड के लिए विशेष टूर पैकेज की घोषणा की है। जिसके तहद आपका विदेश जाने का सपना अब पूरा होने वाला है।  साथ ही बेहतरीन लोकेशन पर घूमने का मौका मिलने वाला है। 
 

Jaipur To Thailand ICRTC Tour : राजस्थान के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि विदेश यात्रा का सपना आपका है लेकिन भारतीय रेलवे इसे पूरा करने वाला है। 


5 रात और 6 दिन का अंतरराष्ट्रीय टूर बैंकॉक और पटाया कि घोषणा 

अधिक जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने जयपुर से थाईलैंड के लिए विशेष टूर पैकेज की घोषणा की है। जिसके तहद आपका विदेश जाने का सपना अब पूरा होने वाला है।  साथ ही बेहतरीन लोकेशन पर घूमने का मौका मिलने वाला है। 


बता दे कि यह टूर यह 5 रात और 6 दिन का अंतरराष्ट्रीय टूर बैंकॉक और पटाया की प्रसिद्ध जगहों की सैर कराएगा। आकर्षक कीमत, संपूर्ण सुविधाएं और सीमित सीटों के चलते यह टूर पहले आओ, पहले पाओ आधार पर बुक किया जा रहा है।

 12 सितंबर को जयपुर से होगी टूर की शरुवात 

जानकारी के अनुसार बता दे की आईआरसीटीसी ( IRCTC )के संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि थाईलैंड टूर पैकेज की शुरुआत 12 सितंबर को जयपुर से की जाएगी। इस पैकेज में बैंकॉक और पटाया के प्रमुख आकर्षणों की यात्रा कराई जाएगी। 


 

इन स्थानों पर मिलेगा घूमने का मौका 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की इस टूर पैकेज के दौरान विभिन्न स्थानों पर घूमने का मौका मिलेगा जिसमे सफारी वर्ल्ड, मरीन पार्क, चाओ फ्राया रिवर क्रूज, बैंकॉक सिटी टूर, कोरल आइलैंड टूर और प्रसिद्ध अल्का जार या टिफनी शो शामिल हैं।

कितना रहेगा किराया 

टूर अवधि, 5 रात और 6 दिन की होगी। रवानगी 12 सितंबर को जयपुर से होगी। यात्रा का किराया प्रति यात्री 58,335 रुपए रहेगा। वास्तविक लागत टीसीएस टैक्स रिफंड के बाद 55,557 रुपए प्रति यात्री रहेगा। 


मिलेगी ये सब सुविधाएँ 

संयुक्त महाप्रबंधक (पर्यटन) योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि जयपुर से आने-जाने का हवाई किराया, थ्री स्टार होटल्स में ठहराव, प्रतिदिन शाकाहारी/मांसाहारी ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर (भारतीय रेस्त्रां में) सभी दर्शनीय स्थलों की यात्रा एसी डीलक्स बसों द्वारा, सभी स्थलों का प्रवेश शुल्क, यात्रा बीमा, अनुभवी टूर गाइड की सेवा आदि रहेंगी।

कैसे करें बुकिंग :

 यात्री इस पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर कर सकते हैं। वहीँ अन्य किसी भी जानकारी के लिए इच्छुक पर्यटक विस्तृत जानकारी और बुकिंग के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप नंबर 8595930997 / 9001094705 पर संपर्क कर सकते हैं।