Jaipur Expressway Toll Price: राजस्थान के इस एक्सप्रेस वे पर जेब करनी पड़ेगी ज्यादा ढीली, गाड़ी के तेल से ज्यादा खर्च होगा टोल टैक्स पर
Jaipur Expressway Toll Price : राजस्थान में शुरू बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर अब वाहन चालक फ्री में सफर नहीं कर सकेंगे। दस जुलाई से एक्सप्रेस वे पर टोल को शुरू कर दिया है। बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे राजस्थान के विभिन्न शहरों के साथ जयपुर को दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे को जोड़ने का काम करेगा। लगभग 67 किलोमीटर लंबे बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर वाहन चालकों को टोल के रूप में ज्यादा रुपये देने होगे।
जहां पर इस हाईवे पर 150 रुपये से टोल की शुरुआत हो जाएगी और 975 रुपये तक टोल देना होगा। इसके कारण बड़े वाहन चालकों को इस पर सफर करना काफी महंगा पड़ेगा, हालांकि छोटे वाहनों के लिए ज्यादा टोल लगाया गया है, लेकिन कम समय में सफर करना इस हाईवे पर ज्यादा आसान पड़ेगा। आपको बता दे कि बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे को सात दिन फ्री ट्रायल की गई थी।Jaipur Expressway Toll Price
फ्री ट्रायल के दौरान वाहनों की संख्या बहुत ही ज्यादा रही है, लेकिन वीरवार से टोल शुरू होने के बाद वाहनों की संख्या में कमी आने वाली है। बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर जयपुर के पास बगराना में टोल प्लाजा बनाया गया है, जो वर्चुअल है। मानव रहित टोल प्लाजा पर फास्ट टैग स्कैन होने के बाद अपने आप ही बैरिकेड ऊपर हो जाएगा। सिर्फ एक कैश लेन मानव रहित नहीं होगी। यहां टोल वसूली के लिए एक कार्मिक को बैठाया गया है।Jaipur Expressway Toll Price
150 रुपए से 975 रुपए तक लगेगा टोल
बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेस-वे पर 67 किलोमीटर सफर करने पर कार और निजी छोटे वाहनों को 150 रुपए टोल के रूप में चुकाने होंगे। हल्के वाणिज्यिक वाहनों को 245 रुपए, ट्रक एंव बसों को 510 रुपए, तीन धुरी (एक्सल) वाले वाणिज्यिक वाहनों को 555 रुपए, चार से छह धुरी (एक्सल) वाले वाहनों को 300 रुपए और बड़े आकार के वाहनों को 975 रुपए टोल के रूप में चुकाने होंगे। ये दरें एक तरफ की यात्रा की हैं।Jaipur Expressway Toll Price