{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Jaipur Metro फेज-2 को लेकर आया बड़ा अपडेट, केंद्र से जल्द मिलेगी हरी झंडी, यहां तक होगा विस्तार 

लखनऊ मेट्रो फेज-1बी को हाल में मिली स्वीकृति के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जयपुर मेट्रो के इस बहुप्रतीक्षित चरण को भी जल्द हरी झंडी मिलेगी। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में परियोजना पर मंथन चल रहा है।
 

Jaipur Metro Update: राजस्थान के लोगों के लिए इस वक्त कि अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि जयपुर मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। उमीद्द कि जा रही है कि जल्द ही जयपुर शहर में मेट्रो के फेज-2 को केंद्र सरकार की जल्द मंजूरी मिल सकती है। 

लखनऊ मेट्रो फेज-1बी को हाल के बाद जगी उम्मीद 

जानकारी के लिए बता दे कि  लखनऊ मेट्रो फेज-1बी को हाल में मिली स्वीकृति के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि जयपुर मेट्रो के इस बहुप्रतीक्षित चरण को भी जल्द हरी झंडी मिलेगी। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय में परियोजना पर मंथन चल रहा है।

बनेगें 36 नए स्टेशन 

 इस प्रस्तावित प्रोजेक्ट में शहर के प्रहलादपुरा से टोडी मोड़ तक 42.80 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में 36 स्टेशन बनने हैं।

12,260 करोड़ कि लागत  यहां तक होगा विस्तार 

 इसकी लागत करीब 12,260 करोड़ रुपए आंकी गई है। राज्य सरकार ने 21 मई को डीपीआर मंजूर कर केंद्र को भेजी थी। राजस्थान और केंद्र सरकार की 50-50 प्रतिशत हिस्सेदारी में राजस्थान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (आरएमआरसी) का गठन किया गया है। आरएमआरसी ही निर्माणाधीन फेज-1सी, 1डी और प्रस्तावित फेज-2 का संचालन करेगी।