{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Jaipur Metro Update: जयपुर मेट्रो के फेज-2 को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब यहां तक होगा विस्तार, बनेंगे 37 नए स्टेशन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेषाधिकारी (शहरी परिवहन) केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय जयदीप ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से जयपुर मेट्रो फेज-2 परियोजना पर विस्तार से चर्चा की।
 

Jaipur Metro Update : राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है।  बता दे कि जयपुर मेट्रो को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेषाधिकारी (शहरी परिवहन) केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय जयदीप ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से जयपुर मेट्रो फेज-2 परियोजना पर विस्तार से चर्चा की।


अब बनेगें 37 नए स्टेशन 

जानकरी के अनुसार बता दे कि जयपुर मेट्रो ( Jaipur Metro Update ) के दूसरे चरण में एक और नए स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। विस्तार से जुडी खबरों के बिच आपको बता दे कि फेज-2 की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (Detailed project report) में पहले 36 स्टेशन प्रस्तावित किए गए थे, लेकिन अब एक और नए स्टेशन का निर्माण होगा जिससे संख्या अब 37 हो गई है।

यहाँ तक होगा अब जयपुर मेट्रो का विस्तार 

जानकारी के अनुसार बता दे कि मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेषाधिकारी (शहरी परिवहन) केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ( Ministry of Urban Affairs) जयदीप ने मुलाकात  के दौरान जयपुर मेट्रो के फेज-2 ( Jaipur Metro Update ) में प्रहलादपुरा रिंग रोड से लेकर विद्याधर नगर टोड़ी मोड़ तक 42 किलोमीटर 800 मीटर लंबे रूट पर मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी।

डीपीआर में प्रहलादपुरा रिंग रोड से लेकर विद्याधर नगर टोड़ी मोड़ तक कुल 36 स्टेशन प्रस्तावित किए गए थे, लेकिन अब इसका विस्तार बढ़ गया है जिससे राजस्थान मंडपम व यूनिटी मॉल के नजदीक स्टेशन बनाया जाएगा। जिससे अब स्टेशनों कि संख्या बढ़कर 37 हो गई है जिससे टोंक रोड पर तारों की कूंट पर नया स्टेशन तैयार होगा। डीपीआर ( Detailed project report) में पहले से प्रस्तावित बी टू बायपास मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन के बीच रूट निर्मित किया जाएगा।