Jaipur Metro का अब यहाँ तक होगा विस्तार, इन रूट पर 36 स्टेशनों का होगा निर्माण, यहां देखें लिस्ट
Jaipur Metro Phase-2: जयपुर मेट्रो की अपडेट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। केंद्र सरकार के पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड के द्वारा जयपुर मेट्रो के विस्तार को लेकर डीपीआर को मंजूरी दे दी गई है। जल्दी जयपुर मेट्रो का डीपीआर अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय कैबिनेट को भेजा जाएगा और जैसे ही केंद्रीय कैबिनेट से इसकी मंजूरी मिलती है इसके विस्तार का काम शुरू कर दिया जाएगा।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में राजस्थान मेट्रो रेल कारपोरेशन के एचडी वैभव गालरिया ने फेज टू के विस्तार को लेकर विस्तृत जानकारी बोर्ड को दी। लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए पब्लिक इन्वेस्टमेंट बोर्ड के द्वारा इस परियोजना को मंजूरी दी गई है। इस दौरान हाई लेवल मीटिंग हुई जिसमें कई बड़े मंत्री और अधिकारी मौजूद थे।
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद शुरू होगा काम
जयपुर मेट्रो के फेज 2 का लंबे समय से मंजूरी का इंतजार था। अब इसको मंजूरी मिल चुकी है और जैसे ही कैबिनेट की मंजूरी मिलती है इसका काम तेजी से किया जाएगा।
12260 करोड होंगे खर्च
फेज 2 की लंबाई 42.80 किलोमीटर होगी। डीपीआर में विद्यासागर नगर टोड़ी मोड़ से प्रहलादपुर रिंग रोड तक टोटल 36 स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट की टोटल लागत 12260 करोड रुपए है। मेट्रो के विस्तार होने से राज्य के लाखों लोगों को फायदा मिलेगा।
यहां बनाया जाएगा नया स्टेशन
जयपुर मेट्रो फेज-2 के तहत टोडी मोड, हरमाड़ा घाटी, हरमाड़ा, वीकेआई रोड नंबर 14, वीकेआई रोड नंबर 9, वीकेआई रोड नंबर 5, विद्याधर नगर, सेक्टर 2, भवानी निकेतन, अंबाबाड़ी, पानीपेच, कलक्ट्रेट, खासा कोठी सर्कल, गवर्नमेंट हॉस्टल, अशोक मार्ग, एसएमएस हॉस्पिटल, नारायण सिंह सर्कल, रामबाग सर्कल, नेहरू पैलेस, गांधीनगर स्टेशन, गोपालपुरा, दुर्गापुरा, बीटू बायपास चौराहा, पिंजरापोल गौशाला, हल्दीघाटी गेट, कुंभा मार्ग, जीईसीसी, सीतापुरा, गोनेर मोड, बीलवा, बीलवा कलां, सहारा सिटी, प्रहलादपुरा में मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित है।