जैसलमेर पुष्करणा समाज के नववर्ष कैलेंडर-2026 का भव्य विमोचन
समाजबंधुओं ने लिया पौष बड़ों का आनंद
Dec 30, 2025, 15:44 IST
THE BIKANER NEWS:-जोधपुर।
जैसलमेर पुष्करणा समाज, जोधपुर द्वारा सोमवार को जालोरी गेट स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर परिसर में समाज के नववर्ष कैलेंडर-2026 का विमोचन समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष डी.के. व्यास ने की। कार्यक्रम में न्याति चौधरी दिनेश श्रीपत और महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रो. गीता पुरोहित बतौर अतिथि मंचासीन रहीं। कार्यक्रम का विधिवत आगाज अतिथियों द्वारा आराध्य प्रभु लक्ष्मीनाथ जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
12 पृष्ठीय रंगीन कैलेंडर का लोकार्पण
अतिथियों और समाज के गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से जैसलमेर पुष्करणा समाज के 12 पृष्ठीय आकर्षक रंगीन कैलेंडर का विमोचन किया। इस कैलेंडर में समाज की गतिविधियों और त्योहारों की विस्तृत जानकारी समाहित की गई है।
पौष बड़ों का लुत्फ और सम्मान समारोह
विमोचन समारोह के दौरान पौष माह के उपलक्ष्य में पारंपरिक 'पौष बड़ों' का आयोजन भी किया गया, जिसका आनंद समाज के गणमान्य नागरिकों, महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक लिया। इस अवसर पर कैलेंडर प्रकाशन में सहयोग देने वाले विज्ञापनदाताओं का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान भी किया गया:
कार्यालय सचिव अर्चना बिस्सा।
महिला कार्यकर्ता: भारती पुरोहित, रजनी थानवी, सविता हर्ष, कविता बिस्सा व संतोष पुरोहित।
साहित्यिक योगदान: 'पुष्करणा इतिहास' पुस्तक का लेखन करने वाले जुगल किशोर गज्जा और कमलेश श्रीपत का विशेष सम्मान किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
समारोह में कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र थानवी, चंद्रशेखर व्यास, राम कुमार आचार्य, सत्यदेव व्यास, नरेंद्र बट्टू और भरत व्यास सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
जैसलमेर पुष्करणा समाज, जोधपुर द्वारा सोमवार को जालोरी गेट स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर परिसर में समाज के नववर्ष कैलेंडर-2026 का विमोचन समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष डी.के. व्यास ने की। कार्यक्रम में न्याति चौधरी दिनेश श्रीपत और महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा प्रो. गीता पुरोहित बतौर अतिथि मंचासीन रहीं। कार्यक्रम का विधिवत आगाज अतिथियों द्वारा आराध्य प्रभु लक्ष्मीनाथ जी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।
12 पृष्ठीय रंगीन कैलेंडर का लोकार्पण
अतिथियों और समाज के गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से जैसलमेर पुष्करणा समाज के 12 पृष्ठीय आकर्षक रंगीन कैलेंडर का विमोचन किया। इस कैलेंडर में समाज की गतिविधियों और त्योहारों की विस्तृत जानकारी समाहित की गई है।
पौष बड़ों का लुत्फ और सम्मान समारोह
विमोचन समारोह के दौरान पौष माह के उपलक्ष्य में पारंपरिक 'पौष बड़ों' का आयोजन भी किया गया, जिसका आनंद समाज के गणमान्य नागरिकों, महिलाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक लिया। इस अवसर पर कैलेंडर प्रकाशन में सहयोग देने वाले विज्ञापनदाताओं का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में समाज हित में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान भी किया गया:
कार्यालय सचिव अर्चना बिस्सा।
महिला कार्यकर्ता: भारती पुरोहित, रजनी थानवी, सविता हर्ष, कविता बिस्सा व संतोष पुरोहित।
साहित्यिक योगदान: 'पुष्करणा इतिहास' पुस्तक का लेखन करने वाले जुगल किशोर गज्जा और कमलेश श्रीपत का विशेष सम्मान किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
समारोह में कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र थानवी, चंद्रशेखर व्यास, राम कुमार आचार्य, सत्यदेव व्यास, नरेंद्र बट्टू और भरत व्यास सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।