JDA Lottery Result Out: आज दोपहर को चमक उठी इन लोगों की किस्मत, खुल गई जेडीए की आवासीय योजना की लॉटरी, चेक करें अपना नाम
JDA Lottery Result Out : राजस्थान के जयपुर शहर के लोगों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है। बता दे की जैसे-जैसे बुधवार को दोपहर के तीन बजने लगे। लोगों का इन्तजार खत्म हो गया और धड़कने तेज हो गई। बता दे की 82 हजार लोगों की निघाएं इस लॉटरी सिस्टम पर अटकी थी। सब अपनी किस्मत चमकना चाहते थे।
लाइव प्रसारण पर खुला JDA लॉटरी सिस्टम
अधिक जानकारी के लिए बता दे की जेडीए की तीन आवासीस योजना की लॉटरी खुल गई। जेडीए इसका लाइव प्रसारण भी कर रहा है। आप जेडीए के यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण देखकर भी लॉटरी में अपना नाम देख सकते हैं। वहीँ पूरी लिस्ट देखने के लिए आप देख सकते है।
पूर्ण रूप से पारदर्शी रही लॉटरी सिस्टम
अधिक जानकारी के लिए बता दे की लॉटरी प्रक्रिया को पूर्णतः ऑनलाइन और निष्पक्ष रखा गया है। जेडीए द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि प्रत्येक आवेदक को उनके चयन की स्थिति की जानकारी एसएमएस और आधिकारिक वेबसाइट (www.jda.urban.rajasthan.gov.in) के माध्यम से दी जाएगी।
योजना अनुसार भूखण्ड और आवेदन
योजना का नाम कुल भूखण्ड प्राप्त आवेदन
गंगा विहार 233 24,175
यमुना विहार 232 19,291
सरस्वती विहार 300 38,957
कुल 765 82,423