Jodhpur ED Raid : राजस्थान के जोधपुर में अचानक कैसीनो व्यापारी के ठिकानों पर ED की रेड, शहर में तीन जगह पहुंची टीमें
jodhpur ED Raid : राजस्थान से इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि गोवा में कैसीनो कारोबार चलाने वाले बाड़मेर के नौसर गांव के रहने वाले समुंदरसिंह राठौड़ के जोधपुर स्थित घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने छापेमारी की है। विभाग की टीमें समूह की व्यवसायिक गतिविधियों और संदिग्ध लेनदेन की जांच में जुटी है।
देशभर में छापेमारी अभियान
मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि ईडी ने शुक्रवार को अवैध ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी से जुड़े एक बड़े मामले में देशभर में छापेमारी अभियान चलाया है। कर्नाटक के चित्रदुर्ग विधायक के.सी. वीरेंद्र और अन्य के मामले में की गई इस कार्रवाई में गोवा के प्रसिद्ध कैसीनो कारोबारी समुंदर सिंह राठौड़ के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई है।
ईडी बेंगलुरु जोनल कार्यालय द्वारा संचालित इस अभियान में देशभर में कुल 30 ठिकानों पर छानबीन की जा रही है। इनमें जोधपुर में 3 जगहों के साथ ही चित्रदुर्ग जिले में 6, बेंगलुरु शहर में 10, हुबली में 1, मुंबई में 2 और गोवा में 8 जगहों (जिनमें 5 कैसीनो शामिल हैं) पर भी कार्रवाई की गई।
जोधपुर में ईडी की टीमों ने समुंदर सिंह राठौड़ के कुल 3 ठिकानों पर कार्रवाई की है। इनमें भगत की कोठी विस्तार योजना स्थित मुख्य बंगला और शास्त्री नगर क्षेत्र में स्थित अन्य संपत्ति शामिल है।jodhpur ED Raid
राठौड़ गोवा में मैजेस्टिक प्राइड कैसीनो के नाम से बड़ा कैसीनो कारोबार संचालित करते हैं। यह गोवा का सबसे बड़ा ऑफ-शोर कैसीनो बताया जाता है। इसके अलावा राठौड़ कई कंपनियों के निदेशक हैं, जिनमें होटल्स, इन्फ्रावेंचर, सोलर एनर्जी कंपनियां भी शामिल हैं।jodhpur ED Raid